ICC Meeting : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नहीं हो सका कोई फैसला, पाकिस्तान के अड़ जाने से बैठक बेनतीजा

ICC Meeting : पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर आज हुई महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कोई फैसला नहीं हो सका। इस टूर्नामेंट के मेजबानी पाकिस्तान को मिली है।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-11-29 18:16 IST

ICC Meeting : पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर आज हुई महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कोई फैसला नहीं हो सका। इस टूर्नामेंट के मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। हालांकि इस ट्रॉफी के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है जिसके बाद आईसीसी की ओर से इस टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है।

हालांकि पाकिस्तान ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। आईसीसी की आज की बैठक के दौरान भी पाकिस्तान अपने रुख पर अड़ा रहा जिसके कारण यह बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई। अब आईसीसी के अगली बैठक के दौरान इस बाबत फैसला होने की उम्मीद है।

अब अगली बैठक में होगा फैसला

आईसीसी की आज हुई महत्वपूर्ण बैठक के दौरान 12 फुल मेंबर्स,3 एसोसिएट मेंबर्स और आईसीसी अध्यक्ष भी मौजूद थे। इस तरह 16 सदस्यों के मतदान से अब टूर्नामेंट को लेकर कोई आखिरी फैसला किया जाएगा। आज की बैठक बेनतीजा समाप्त होने के बाद जानकारों का कहना है कि अब अगली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

हालांकि अभी तक यह इस तय नहीं हो सका है कि यह मीटिंग कल होगी या इसे किसी और दिन आयोजित किया जाएगा। जानकार सूत्रों का कहना है कि अगली बैठक के दौरान यह फैसला किया जाएगा कि टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जाए या इस टूर्नामेंट को किसी और जगह शिफ्ट कर दिया जाए। भारतीय टीम ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद अभी तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

अपने रुख पर अड़ा रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को पहले ही ठुकरा चुके हैं। आज की बैठक के दौरान भी नकवी अपने रुख पर ही अड़े रहे और उनका कहना था कि पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल कतई स्वीकार नहीं है। पीसीबी की ओर से आईसीसी को पहले भी इस बात की जानकारी दी गई थी कि उसे हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आयोजन स्वीकार नहीं होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कोई अन्य विकल्प खोजा जाना चाहिए। पाकिस्तान बोर्ड ने कहा है कि हाइब्रिड मॉडल के आधार पर टूर्नामेंट का आयोजन भारत को तरजीह देने के सिवा कुछ नहीं होगा। पीसीबी का कहना है कि भारत को यह बात स्पष्ट करनी चाहिए कि उसकी टीम पाकिस्तान क्यों नहीं आना चाहती।

पीसीबी को भारत के इस कदम पर आपत्ति

पीसीबी की ओर से आईसीसी को यह भी बताया गया है कि भारत की ओर से अभी तक वह लिखित निर्देश पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है जिसमें इस बात का जिक्र हो कि भारत की सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा न करने का निर्देश दिया है।

पाकिस्तान का कहना है कि आईसीसी के नियमों के तहत अगर कोई टीम कहती है कि उसे सरकार की ओर से दूसरे देश में खेलने की मंजूरी नहीं मिली है तो उसे लिखित में सरकार की ओर से जारी निर्देश को जमा करना होगा मगर भारत की ओर से अभी तक ऐसा कोई निर्देश पेश नहीं किया गया है।

खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है। आईसीसी की बैठक से पहले उन्होंने कहा कि भारत के लिए अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। भारत अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकता।उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए हाइब्रिड मॉडल एक महत्वपूर्ण विकल्प है और इस बाबत चर्चा की जा रही है।

पाक अड़ा रहा तो भारत मेजबानी के लिए तैयार

इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी चिंताएं बताई गई हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान से साफ हो गया है कि भारत की टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि यदि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होगा तो भारत इसकी जिम्मेदारी लेगा। भारत आने में विदेशी खिलाड़ियों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी। बीसीसीआई की ओर से इस बात को मीटिंग में रखा गया है।

आईसीसी की आज की बैठक में कोई फैसला न होने के बाद अब सबकी निगाहें अगली बैठक पर लगी हुई हैं। जानकारों का कहना है कि यदि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल स्वीकार न करने पर अड़ा रहा तो इस टूर्नामेंट को किसी और देश में शिफ्ट किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगना तय है।

Tags:    

Similar News