PAK vs ENG Final: टी-20 क्रिकेट को एक बार फिर नया चैंपियन मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। रविवार को मेलबर्न में हुए टी-20 विश्वकप फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के सामने 138 रनों का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट खोकर यह टारगेट हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने शुरूआती विकेट खोने के बाद मैच में वापसी करते हुए टी-20 विश्वकप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने दमदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को खिताब जीताने में अहम योगदान दिया। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); शाहीन अफरीदी ने बीच में छोड़ा मैदान:इस हार के साथ पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। उन्होंने मैच के निर्णायक समय चोट के कारण मैदान बीच में छोड़ दिया। उन्होंने इस मैच में 2.1 ओवर गेंदबाज़ी की। इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया। लेकिन मैच के महत्वपूर्ण समय में उनका मैदान छोड़ना पाकिस्तान को भारी पड़ गया। अब शाहीन अफरीदी शायद लंबे समय तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। विश्वकप से पहले वो अपनी चोट से उभर कर मैदान पर वापस लौटे थे। फाइनल मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद।पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी।