Babar Azam Video: ‘बाबर तेरी तो...’ साउथ अफ्रीका से मैच हारने के बाद पाकिस्तानी फैंस बाबर आजम को दे रहे हैं गालियां

World Cup 2023 Babar Azam: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले को केवल एक विकेट से हार गई, जिसके बाद लोग गालियां देने पर उतर आए

Update:2023-10-28 16:57 IST

Babar Azam (photo. Social Media)

World Cup 2023 Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कल, 27 अक्टूबर 2023 को चेन्नई के मैदान में टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम और साउथ अफ्रीका (SA vs PAK) की टीमें आमने-सामने थी। बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम मुकाबले को केवल एक विकेट से हार गई। मैच आखिर में इतना ज्यादा रोमांचक था कि सबके दिलों की धड़कने रुक सी गई। मगर इतनी मेहनत मशक्कत के बावजूद भी पाकिस्तान उस मैच को जीतने में कामयाब नहीं हो सकी और एक और पराजय का सामना करना पड़ा।

इसी हर के साथ अब पाकिस्तान की टीम लगभग-लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते भी बंद हो चुके हैं। पाकिस्तान की इस हार का मातम केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रहा। बल्कि 22 करोड़ की आबादी वाले पूरे देश में पसर गया। सोशल मीडिया पर इस हार के बाद पाकिस्तान से कई वीडियो सामना हैं। जिसमें भड़के हुए लोग कभी कुर्सियां तोड़ रहे हैं, तो कभी आंसू बहा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग कपड़े फाड़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इन सब वीडियो के बीच एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को खूब गालियां भी पड़ रही हैं।

बाबर आजम को कोस रहे पाकिस्तानी

आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी चीज छिपी हुई नहीं रहती और तत्काल प्रभाव से लोगों तक पहुंच जाती है। इसी तरह इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी लड़का जूते चप्पल लेकर बाबर आजम (Babar Azam) को इस करारी शर्मनाक हार के लिए कोस रहा है और उन पर अभद्र टिप्पणी भी कर रहा है। यह फैन इस दौरान काफी ज्यादा भावुक भी नजर आ रहा है।

अपनी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर इस पाकिस्तानी फैन ने गाली देने की हर हद पार कर दी और कप्तान को लेकर काफी ज्यादा व्यक्तिगत टिप्पणी भी की। इसका यह वीडियो अब पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह फैन केवल गलियों तक सीमित नहीं रहा बल्कि इसने यह भी दावा किया कि जब टीम वापस पाकिस्तान आएगी तो जूते चप्पल मार के उनका हम स्वागत करने वाले हैं।

मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन

गौरतलब है कि कल के इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीत कर एक बार फिर से चेन्नई की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला लिया। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुछ खास झंडा नहीं गाड़े और 47 ओवर तक ही ऑल आउट होकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के सामने पाकिस्तान ने 271 रनों का टारगेट रखा।

हालांकि इस टारगेट को प्राप्त करने के लिए भी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा और मैच के आखिरी समय में पाकिस्तान की टीम की जीत लगभग तय मानी जा रही थी। ऐसा लग रहा था कि एक विकेट में चटका ही लेंगे। लेकिन, केशव महाराज नामक अफ्रीकी गेंदबाज ने आखिर में चौका लगाकर अपनी टीम को यह मुकाबला जिताया और पाकिस्तान को टूर्नामेंट से टाटा बाय-बाय का टैग भी दे दिया।

Tags:    

Similar News