चेन्नई टेस्ट के नायक बने नायर: PM मोदी ने दी बधाई, कहा- ऐतिहासिक ट्रिपल सेंचुरी पर देश को गर्व
पीएम मोदी ने ट्वीट कर करूण नायर और टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि करुण नायर को उनकी ऐतिहासिक ट्रिपल सेंचुरी के लिए बहुत बहुत बधाई देश को उनपर गर्व है।;
चेन्नई: इंडियन क्रिकेट टीम ने सोमवार को क्रिकेट इतिहास में एक नया परचम लहराया है। 25 साल के करूण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन चेन्नई टेस्ट में नाबाद 303 रन बनाकर तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे और सबसे युवा भारतीय बन गए। वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स (365*) और ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन (311) के बाद नायर विश्व में ऐसे तीसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने पहले शतक को तिहरे शतक पर पहुंचाया हो।
यह भी पढ़ें ... ट्रिपल सेंचुरी में बदली पहली सेंचुरी, नायर ने ठोके 303* रन, भारत का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर
इसके साथ ही टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 759 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। यह स्कोर टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर करूण नायर और टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि करुण नायर को उनकी ऐतिहासिक ट्रिपल सेंचुरी के लिए बहुत बहुत बधाई। देश को उनपर गर्व है।
करूण नायर से पहले वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाए थे। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक बनाए हैं। 319 रन की पारी से पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 309 रन बनाए थे।
अगली स्लाइड में जानिए करुण नायर के बारे में
कौन हैं करुण नायर ?
-करुण नायर का जन्म 6 दिसंबर 1991 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ।
-इनका पूरा नाम करुण कलाधरन नायर हैं।
-करुण ने अंडर-15 में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए अंडर-19 भारतीय टीम में जगह बनाई।
-इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लिस्ट ए मैचों में डेब्यू 2012 में विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए किया।
-अगले सीजन लिमिटेड ओवर क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने कर्नाटक की रणजी टीम में शामिल कर लिया गया।
-करुण ने कर्नाटक की ओर से कुछ शानदार पारियां खेली।
-उन्होंने 6 मैचों में 61.75 की औसत और 3 शतकों के साथ 494 रन बनाए।
-वो 15 साल बाद रणजी ट्रॉफी जीतने वाली रणजी टीम का हिस्सा थे।
-साल 2014-15 रणजी सीजन में करुण नायर ने 1 शतक, 1 अर्धशतक और 47.27 की औसत से 700 रन बनाए।
-इस दौरान कर्नाटक अपना खिताब बचाने में कामयाब रहा।
-नायर ने 2014-15 रणजी सत्र के फाइनल में रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 328 रनों की पारी खेली और रणजी ट्रॉफी इतिहास में फाइनल में सर्वाधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने गुल मोहम्मद का 319 रनों का 1946-47 का रिकॉर्ड तोड़ा।
-नायर 2016 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने तीन अर्द्धशतक लगाए।
-नायर को इसी वर्ष हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वन-डे डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने 11 जून 2016 को वन-डे डेब्यू किया