प्रो कुश्ती लीग का महा 'दंगल' आज से, सबकी निगाहें साक्षी मलिक और गीता फोगाट पर

Update: 2017-01-02 06:13 GMT

नई दिल्ली: भारत और दुनिया के जांबाज पहलवानों के बीच सोमवार ( 2 जनवरी ) से प्रो कुश्ती लीग के महादंगल की शुरुआत होने जा रही है। 18 दिन तक चलने वाली कुश्ती लीग का आयोजन केडी जाधव स्टेडियम में होगा। सभी की निगाहें रियो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली साक्षी मलिक पर हैं। प्रो कुश्ती लीग का फाइनल मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा।

जयपुर निंजास, मुम्बई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस की टीमों इस मुकाबले में उतर रही हैं । कुश्ती लीग की शुरुआत मुंबई महारथी और हरियाणा हैमर्स के बीच होगी।

छह टीमों ने हिस्सा लिया

-लेकिन इस कुश्ती लीग में लोगों को साक्षी और गीता फोगाट के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार रहेगा।

-साक्षी मलिक रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा चुकी हैं।

-वह दिल्ली सुल्तांस टीम में शामिल हैं।

-साक्षी को इस टीम का कप्तान और आइकन बनाया गया है।

-साक्षी को लीग में कड़ी चुनौती उनके 58 किग्रा वजन वर्ग में गीता फोगाट से मिलेगी।

-जो आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के कारण चर्चा में हैं।

-गीता दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं।

Tags:    

Similar News