IPL 2022 RCB vs CSK: चेन्नई को हरा बैंगलोर को फिर मिला लाभ, अंक तालिका की शीर्ष चार टीमों में वापसी
IPL 2022 RCB vs CSK: बैंगलोर ने अंक तालिका में फिर से एक बार शीर्ष चार में वापसी की है।;
IPL 2022 RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कल रात मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बीच खेला गया जिस मैच में बैंगलोर ने चेन्नई को 13 रन से हरा दिया, और इस जीत के साथ ही बैंगलोर ने अंक तालिका में फिर से एक बार शीर्ष चार में वापसी पर ली है। इस मैच से पहले आरसीबी की टीम 10 मैच में पांच जीत से 10 अंक लेकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर थीं, अब इस जीत के साथ टीम के 6 जीत से 12अंक हो गए है। तो अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। इस जीत में कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर और हर्षल पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बैंगलोर की टॉप चार में वापसी
कल रात आरसीबी की जीत के बाद अंक तालिका की स्थिती बदल गई है। अंक तालिका में 10 मैच में 8 जीत से 16 अंक लेकर गुजरात की टीम पहले स्थान पर है, जबकि लखनऊ की टीम 10 मैच में 7 जीत से 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है। तीसरे स्थान पर 6 जीत से 12 अंक के साथ राजस्थान की टीम है जिस का रनरेट आरसीबी से अच्छा है।
वही आरसीबी 11 मैच में 6 जीत से 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। अंक तालिका में सबसे नीचे की दो टीम चेन्नई 10 मैच में 3 जीत से 6 अंक लेकर नौवें स्थान पर है, जबकि मुंबई 9 मैच में एक जीत से 2 अंक लेकर सबसे नीचे दसवें स्थान पर है।
इस मैच में खिलाड़ियों का प्रर्दशन
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाएं, जिसमें विराट कोहली ने 33गेंद खेलकर 30 रन बनाए, और 3 चौके और 1 छक्का लगाया। वही कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 22 गेंद में 38 रन बनाएं, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। महिपाल लोमरोर ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और 27 गेंद में 42 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 गगन चुंबी छक्के लगाए।
वही गेंदबाज़ी में हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बल्लेबाज़ी में खराब प्रर्दशन के बाद गेंदबाज़ी में ग्लेन मैक्सवेल ने 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाएं और मैच को 13 रन से हार गई।