RCB vs LSG IPL Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने घर मिली लगातार दूसरी हार

RCB vs LSG IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार (02 अप्रैल 2024) को खेला जाएगा

Update:2024-04-02 17:47 IST

RCB vs LSG IPL Match Highlights (Photo. IPL)

RCB vs LSG IPL Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच बेंगलुरु में स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार (02 अप्रैल 2024) को खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाई। जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से कप्तानी का बोझ केएल राहुल के कंधों था। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, मुकाबले के परिणाम एलएसजी की तरफ रहा। लखनऊ ने इस मैच को 28 रनों से अपने नाम किया।

मैच का हाल

आपको बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला शुरुआत में तो काफी हद तक गलत साबित हुआ। क्योंकि केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने मिलकर लखनऊ सुपरजाइंट्स के ओर से पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। केएल राहुल ने अपनी पारी में 20 रन बनाए।

केएल राहुल के बाद क्विंटन डी कॉक क्रीज पर मौजूद रहे, मैच में उन्होंने लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 56 गेंद में 81 रनों की पारी खेली। डी कॉक के बाद निकोलस पूरन ने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 21 गेंद में नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर लखनऊ सुपरजाइंट्स के स्कोर को 20 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 181 रनों तक पहुंचा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ग्लैंड मैक्सवेल को सबसे ज्यादा 02 सफलता मिली।

182 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं हुई। पहले विराट कोहली 22 रन और फिर उनके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस 19 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल भी अपना खाता नहीं खोल पाए। यहां से इस टीम की एक और हार लगभग निश्चित हो गई। लेकिन इस हार को अंतिम रूप मयंक यादव ने दिया।

लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलने वाले इस तेज तर्रार गेंदबाज मयंक यादव ने मैच में तीन विकेट लिए। जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और सेट बल्लेबाज रजत पाटीदार भी शामिल थे। आरसीबी की टीम 20वें ओवर की चौथी गेंद तक 153 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। लखनऊ को इस मैच में 28 रनों से जीत मिली। इसी के साथ यह टीम अंक तालिका में भी चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है।

Live Updates
2024-04-02 17:41 GMT

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ सुपरजाइंट्स से 28 रनों की हार मिली। टीम अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरा मैच हार चुकी है।

2024-04-02 17:31 GMT

महिपाल लोमरोर के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9वां झटका लगा, उन्होंने इस पारी में 13 गेंद का सामना करते हुए 33 रन बनाए।

2024-04-02 17:24 GMT

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने दिनेश कार्तिक के रूप में अपना सातवां विकेट खो दिया। उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में 8 गेंद का प्रयोग करते हुए केवल 4 रन बनाए।

2024-04-02 17:18 GMT

182 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 16 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बोर्ड पर लगा सकी यहां से टीम को अभी भी 24 गेंद में 59 रनों की आवश्यकता है।

2024-04-02 17:13 GMT

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को रजत पाटीदार के रूप में छठा झटका लगा, टीम के लिए उन्होंने 21 गेंद में 29 रनों की पारी खेली।

2024-04-02 17:07 GMT

182 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 14 ओवर के बाद 100 रनों के आंकड़े को पार किया। टीम के स्कोर 14 ओवर के बाद 103/5

2024-04-02 16:58 GMT

चिन्नास्वामी के स्टेडियम में 182 का लक्ष्य आज के दिन आरसीबी के लिए मानों किसी पहाड़ से कम नहीं। टीम के लिए लाइफ लाइन साबित हो रहे अनुज रावत भी 21 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए।

2024-04-02 16:34 GMT

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को कैमरन ग्रीन के रूप में चौथा झटका लगा। ग्रीन ने इस मैच में 100 के मामूली स्ट्राइक रेट से 9 बॉल में केवल 9 रन बनाए।

2024-04-02 16:26 GMT

182 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का स्कोर 7वें ओवर के दौरान ही 50 रनों के आंकड़े को छू चुका है। 7 ओवर के बाद टीम का स्कोर 54/3

2024-04-02 16:23 GMT

पहले पावरप्ले के अंत तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने 3 बेहतरीन बल्लेबाजों को खो दिया। जिसमें विराट कोहली (22 रन), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (19 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (0 रन) भी शामिल हैं। शुरुआती 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 48/3

Tags:    

Similar News