IPL-9 के हर रिकॉर्ड पर है इस टीम का कब्जा, टॉप पर सिर्फ इसके प्लेयर्स

Update: 2016-05-24 10:49 GMT

[nextpage title="next" ]

लखनऊ: आईपीएल का रोमांच अब सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। फाइनल में जाने के लिए चारों टीमें पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं। अब तक के सफर में कहीं मैदान पर रनों की बारिश हुई तो कहीं गेंदबाजों ने गिल्लियां उड़ाई। आईए ग्राफिक्स के जरिए आपको बतातें है कि आईपीएल में किस मामले में कौन सा खिलाड़ी है टॉप पर...

'रन' कोहली

आईपीएल के इस सीजन में विराट के बल्ले से गेंदबाज खौफ खाते नजर आए। जीत टीम से कितनी भी दूर क्यों ना हो, अगर विराट क्रीज पर है तो हार ने अपना रुख मोड़ लिया।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, किसने मारे सबसे ज्यादा सिक्सर्स...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

सिक्सर किंग

आईपीएल के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली ही हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, किसके नाम से सबसे ज्यादा विकेट...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

खूब चहके चहल

लीग मैचों तक सबसे ज्यादा विकेट आरसीबी के ही बॉलर यजुवेंद्र चहल के झोली में आए। आखिर जब कप्तान ऐसा होगा तो फिर खिलाड़ी तो चमकेंगे ही।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, किसने बनाया सबसे हाईएस्ट स्कोर...

[/nextpage]

 

[nextpage title="next" ]

जमकर गरजा डिविलियर्स का बल्ला

आरसीबी के सिर्फ कप्तान ही नहीं, बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी मैदान पर खूब धूम-धड़ाका किया है। इस सीजन में अब तक सबसे हाईएस्ट स्कोर उन्हीं ने बनाया है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, किसने पकड़े सबसे ज्यादा कैच...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

खूब लपके कैच

इस सीजन में सबसे ज्यादा कैच भी आरसीबी के एबी डिविलियर्स ने ही लपके हैं। मतलब बल्ले से गेंदबाजों को रुलाया भी और फील्ड पर चुस्ती से बल्लेबाजों को सताया भी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, कौन सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले लौटा पवेलियन...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

 

 

इस आईपीएल में हालांकि सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड आरसीबी के किसी खिलाड़ी के नाम नहीं है। इस पर दिल्ली डेयरडेविल्स के श्रेयस अय्यर का कब्जा है।

[/nextpage]

 

Tags:    

Similar News