लखनऊ: यूपी की एक बेटी को रियो ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवानों को चोट से बचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बेटी का नाम है श्वेता बाला। श्वेता अलीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्हें रियो ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवानों की टीम का फिजियो नियुक्त किया गया है।
पहले भी उठा चुकी हैं बड़ी जिम्मेदारी
-ज्ञात हो कि श्वेता मूलतः झारखंड के रांची की रहने वाली हैं।
-श्वेता ने लंबा समय अलीगढ़ में ही बीता है।
-वह शहर के नीहार मीरा पब्लिक स्कूल में मेडिकल काउंसलर रह चुकी हैं।
-वर्तमान में वह लखनऊ के साई सेंटर में कार्यरत हैं।
-श्वेता साल 2014 में कजाकिस्तान, 2015 में क़तर और इसी साल थाईलैंड में सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में बतौर फिजियो काम कर चुकी हैं।