रोहित और अश्विन को नहीं मिली जगह, विराट कोहली ने बताई वजह
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा, आर.अश्विन और ऋद्धिमान साहा को मौका नहीं दिया। आपको बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच वेस्टइंडीज के जमैका में खेला जा रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क: दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा, आर.अश्विन और ऋद्धिमान साहा को मौका नहीं दिया।
आपको बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच वेस्टइंडीज के जमैका में खेला जा रहा है।
पढ़ें...
अगले मैच में विराट कोहली तोड़ेंगे धोनी का यह रिकॉर्ड, बनेंगे सबसे बड़े कप्तान
रोहित शर्मा और विराट कोहली के झगड़े में कूदे वीरेंद्र सहवाग, बताई पूरी सच्चाई
इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करना आसान:
टॉस के समय विराट कोहली ने कहा पहले बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है।
मेरे अनुसार पहले टेस्ट मैच के पहले सेशन में जिस तरह से बल्लेबाजी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
इस टेस्ट मैच के पहले सेशन में भी उसी तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
परंतु पहले बल्लेबाजी करने का फायदा यह होता है कि आप स्कोरबोर्ड पर रन खड़ा कर सकते हैं और विपक्षी टीम पर दबाव डाल सकते हैं।
पिछले मैच के दौरान हमने कुछ बेहतरीन साझेदारी की थी इसी तरह का काम किया था। हम चीजों को सही समय पर करने में सक्षम है और हमारे गेंदबाज एक स्पैल में तीन या चार विकेट निकाल सकते हैं।
पढ़ें...
विराट कोहली नहीं तोड़ पायेंगे सचिन का यह रिकॉर्ड: वीरेंद्र सहवाग
वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक विराट कोहली बनेंगे भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े कप्तान
किसी भी तरह का बदलाव नहीं:
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करके काफी खुश हैं।
हमें पहले टेस्ट मैच से सीख हासिल करके इस मैच में अपना विकेट आसानी से नहीं गंवाना है।
हमें 70-80 रनों की साझेदारी करके उसे बड़ी साझेदारी में बदलना है और विपक्षी टीम पर दबाव डालना है। हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी चल रही है और उसमें कुछ बदलाव करने की जरूरत नहीं है।
वहीं बल्लेबाजों की बात की जाए तो वहां पर हमेशा कुछ सीखने के लिए होता है।
हमारी टीम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। हम पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रहे हैं।
इस वजह से नहीं मिली रोहित और अश्विन को जगह:
इसके आगे विराट से पूछा गया रोहित और अश्विन को क्यों जगह नहीं मिला तो इसका जवाब देते हुए भारतीय कप्तान ने कहा टीम कंबीनेशन के अनुसार और परिस्थितियों को देखते हुए हमने वही प्लेइंग इलेवन को खिलाया जो पहले टेस्ट मैच में खेला था।
ये है प्लेइंग11:
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर ), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
�