INDvsAUS T20: आस्ट्रेलिया को लगा झटका, कप्तान स्मिथ टीम से हुए बाहर

Update: 2017-10-07 08:46 GMT
INDvsAUS T20: आस्ट्रेलिया को लगा झटका, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

रांची: आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ कंधे में चोट के कारण भारत के साथ जारी टी-20 सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। डेविड वार्नर उनकी जगह टीम की कमान सम्भालेंगे। दोनों टीमों के बीच पांचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 4-1 से जीता था। इसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और इसका पहला मैच शनिवार को ही होना है।

यह भी पढ़ें...सहवाग बोले- IPL के कारण आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं कर रहे हैं स्लेजिंग

हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को स्मिथ के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बयान के मुताबिक स्मिथ के दाएं कंधे का यहां एमआरआई स्कैन किया गया, जिसमें पता चला कि उनकी चोट गम्भीर है और उन्हें स्वदेश लौटना होगा।

शुक्रवार को आयोजित अभ्यास सत्र में स्मिथ हिस्सा नहीं ले सके थे।

नागपुर में आयोजित पांचवें वनडे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान दाएं कंधे के बल गिर गए थे। इसके बाद उनका कंधा सूज गया था और उन्हें गेंद थ्रो करने में दिक्कत आ रही थी।

यह भी पढ़ें...Aus vs Ind : हालत से तालमेल बनाने का प्रयास करेगी आस्ट्रेलियाई टीम

स्मिथ का बाहर होना आस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका है। हालांकि स्मिथ ने बीते साल भारत में आयोजित टी-20 विश्व कप के बाद से अपनी टीम के लिए एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News