भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने किया वनडे और टी-20 टीम का एलान, 3 जनवरी को खेला जाएगा पहला टी-20 मुकाबला

Sri Lanka Team vs India: श्रीलंका और भारत के बीच 3 जनवरी से टी-20 सीरीज का आगाज होगा। श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर टी-20 के बाद वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को लेकर मंगलवार देर रात बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा की थी।

Written By :  Suryakant Soni
Update: 2022-12-28 13:30 GMT

Sri Lanka Team vs India

Sri Lanka Team vs India: श्रीलंका और भारत के बीच 3 जनवरी से टी-20 सीरीज का आगाज होगा। श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर टी-20 के बाद वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को लेकर मंगलवार देर रात बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा की थी। अब इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका की कमान ऑलराउंडर दसुन शनाका के पास होगी। जबकि श्रीलंका टीम के टी-20 में उपकप्तान का जिम्मा वानिंदु हसारंगा के पास होगा। वानिंदु हसारंगा पिछले काफी समय से लंका टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं।

नुवानीडु फर्नांडो को वनडे टीम में शामिल:

भारत दौरे के लिए श्रीलंका की वनडे टीम में नुवानीडु फर्नांडो को शामिल किया गया है। नुवानीडु फर्नांडो का हाल ही में आयोजित हुई लंका प्रीमियर लीग में जलवा देखने को मिला था। इस युवा खिलाड़ी ने लंका प्रीमियर लीग की आठ पारियों में 211 रन बनाए थे। इसके अलावा लंका प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो को टीम में जगह मिली है। इस लीग में शानदार प्रदर्शन के चलते अब इंटरनेशनल टीम में जगह मिली है। इसके अलावा टी-20 टीम में धाकड़ बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को शामिल किया गया है।   

भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टी-20 टीम:

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, सादीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा (उपकप्तान), दुनिथ वेलालेज, महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशान, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, चामिका करुणारत्ने, अविष्का फर्नांडो।

भारत दौरे के लिए श्रीलंका की वनडे टीम:

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश थिक्षणा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का कार्यक्रम:

1. पहला टी20- 3 जनवरी (मुंबई)

2. दूसरा टी20- 5 जनवरी (पुणे)

3. तीसरा टी20- 7 जनवरी (राजकोट)

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

1. पहला वनडे- 10 जनवरी (गुवाहाटी)

2. दूसरा वनडे- 12 जनवरी (कोलकाता)

3. तीसरा वनडे- 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)

Tags:    

Similar News