राजकोट में होगा इंडिया-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट, SC ने दी BCCI को 59 लाख खर्च करने की इजाजत

Update:2016-11-08 16:52 IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच राजकोट में होने वाला सीरीज का पहला टेस्ट रद्द नहीं होगा। मंगलवार को बीसीसीाई सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी लेकर पहुंची थी। अर्जी में कहा गया कि बुधवार को राजकोट में इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट मैच के लिए फंड दिया जाए। अपील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को बड़ी राहत दी और राजकोट मैच के लिए फंड जारी करने की छूट दे दी।

सुप्रीम कोर्ट ने पहले टेस्ट मैच के लिए 58.66 लाख रुपए के फंड की मंजूरी दी है। इस फंड से इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड, थर्ड अंपायर और इंश्योरेंस को दिया जाएगा। सीरिज के दूसरे मैचों के लिए भी कोर्ट से फंड की मंजूरी मिल गई है। हालांकि बीसीसीआई को ये अकाउंट जस्टिस लोढा पैनल को देना होगा और ऑडिटर इस खर्चे की पड़ताल करेगा।

और क्या कहा था बीसीसीआई ने ?

-बीसीसीआई ने कहा कि फंड नहीं मिलेगा तो मैच नहीं हो पाएगा। बीसीसीआई की ओर से कोर्ट में अपील करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने कहा कहा कि फंड न मिलने से सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है और बोर्ड को दिक्कत हो रही है।

-सुप्रीम कोर्ट ने पहले आदेश जारी करके कहा था कि अगर बीसीसीआई निर्देशों का पालन नहीं करती तो उनके फंड और बैंक खातों पर रोक लगा दी जाए।

Similar News