BCCI की कमान को लेकर हलचल तेज, गावस्कर ने सुझाया गांगुली का नाम
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मेरे विचार से सौरभ गांगुली इस जगह को भर सकते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जब 1999-2000 में भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग के विवाद में उलझ गई थी, तो गांगुली ने कप्तान के तौर पर सारे हालात बदल डाले थे।;
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीआई के अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर को हटाने के बाद क्रिकेट की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस पद के लिए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम की वकालत की है।
SC का फैसला
-सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के को उनके पद से हटाने का फैसला सुनाया।
-इससे पहले बीसीसीआई और लोढ़ा पैनल के बीच लंबी अदालती लड़ाई चली।
-लोढ़ा पैनल का गठन खुद सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल में सट्टेबाजी के खुलासे के बाद क्रिकेट में सुधार के लिए किया था।
-लेकिन बीसीसीआई लोढ़ा पैनल की सिफारिशें लागू नहीं कर रहा था, जिससे एक बार फिर मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था।
गांगुली का समर्थन
-सुनील गावस्कर ने कहा कि बीसीसीआई के इस विवाद से दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट की छवि खराब हुई है।
-पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करना चाहिए।
-उन्होंने कहा कि इस विवाद के खत्म होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट की एक नई छवि सामने आनी है।
-उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद एक अच्छी बात यह सामने आयी है कि अब खिलाड़ी भी राज्य बोर्ड के चुनावों में भाग ले सकेंगे।
-पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मेरे विचार से सौरभ गांगुली इस जगह को भर सकते हैं।
-उन्होंने याद दिलाया कि जब 1999-2000 में भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग के विवाद में उलझ गई थी, तो गांगुली ने कप्तान के तौर पर सारे हालात बदल डाले थे।
(फोटो साभार:क्रिकेटकंट्री.कॉम)