सूर्यकुमार यादव के नाम हुआ क्रिकेट का ये अनोखा रिकॉर्ड! इससे पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा...

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस टेस्ट सीरीज का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।;

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-02-09 10:59 IST

IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस टेस्ट सीरीज का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। जी हां, टी-20 के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव पहली बार टेस्ट क्रिकेट में खेलते नज़र आ रहे हैं। सूर्या के अलावा विकेटकीपर केएस भरत को भी पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली हैं। सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट डेब्यू के साथ ही एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना डाला जो आज तक कोई दूसरा भारतीय खिलाड़ी नहीं बना पाया।

30 साल की उम्र के बाद किया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू:

32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव व्हाइट बॉल क्रिकेट के बाद अब रेड बॉल क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगे। सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल किया गया है। पहले रिपोर्ट थी कि मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल को जगह दी जा सकती है। लेकिन आखिरकार टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया। इस मैच में डेब्यू के साथ सूर्यकुमार यादव भारत के पहले क्रिकेटर बन गए, जिन्होंने 30 साल की आयु के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए पदार्पण किया है। उनसे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर पाया।

केएस भरत ने किया डेब्यू:

नागपुर टेस्ट मैच सूर्यकुमार यादव और केएस भरत के लिए बहुत ख़ास बन गया है। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार लाल बॉल क्रिकेट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और भरत टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान करेंगे। बता दें ऋषभ पंत की जगह केएस भरत को विकेटकीपर चुना गया है। जबकि सूर्यकुमार यादव को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया हैं।

ऑस्ट्रेलिया को लगे शुरूआती झटके:

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। मेहमान कंगारू टीम को शुरूआती झटके लगे। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को जल्दी पवेलियन भेज दिया। भारत के लिए पहली दो सफलता तेज़ गेंदबाज़ों के नाम रही हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 33 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर स्टीव स्मिथ 6 रन और मार्नस लाबुशेन 14 रन बनाकर खेल रहे है। इस समय ऑस्ट्रेलिया की रन बनाने की गति चार ओवर प्रति ओवर चल रही है। 

Tags:    

Similar News