बॉलीवुड के 'धोनी' का 'गांगुली' पर निशाना, बोले- अब कहां गए एक्सपर्ट, 'माही' पर है गर्व

इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की बदौलत शुक्रवार (22 अप्रैल) को पुणे सुपरजायंट द्वारा मैच जीतने पर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर लिखा कि ''धोनी... नहीं हैं। क्या कहा था आपने?? आश्चर्य है अब एक्सपर्ट्स कहां हैं।;

Update:2017-04-23 22:29 IST
बॉलीवुड के धोनी का गांगुली पर निशाना, बोले- अब कहां गए एक्सपर्ट, माही पर है गर्व

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'एमएस धोनी: दा अनटोल्ड स्टोरी' में धोनी का किरदार निभा चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मर कैप्टन सौरव गांगुली जिन्हें सब प्यार से दादा भी कहते हैं पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की बदौलत शनिवार (22 अप्रैल) को राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने शानदार तरीके से मैच जीता। जिसके बाद सुशांत ने सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर पर लिखा कि ''धोनी... नहीं हैं। क्या कहा था आपने?? आश्चर्य है अब एक्सपर्ट्स कहां हैं। तुम पर गर्व है माही।'' गौरतलब है कि कैप्टन सौरव गांगुली ने कहा था कि वह आश्वस्त नहीं हैं कि धोनी अच्छे टी-20 प्लेयर हैं।



धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत आईपीएल-10 के 24वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया था। धोनी ने इस मैच में फिनिशर का रोल निभाते हुए लास्ट बाल पर चौका जड़कर पुणे को जीत दिलाई थी। बता दें, कि अब तक धोनी का आईपीएल-10 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पुणे में हुए मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट गवांकर 176 रन बनाए। जवाब में धोनी और राहुल त्रिपाठी की शानदार इनिंग के बाद पुणे की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर शानदार 179 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच का फैसला आखिरी बॉल पर हुआ।



इस मैच में धोनी ने आईपीएल-10 में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई। वे 34 बॉल पर 61 रन बनाकर नॉटआउट रहे। अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। उन्होंने 29 बॉल अपने 50 रन पूरे किए। पांचवें विकेट के लिए धोनी ने मनोज तिवारी के साथ मिलकर 23 बॉल पर 58* रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिला दी। इस शानदार इनिंग की वजह से धोनी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।

अगली स्लाइड में देखिए कोहली ने भी माना 'अभी कायम है धोनी की धमक'

एमएस धोनी की इस पारी के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने भी माही की तारीफ की। कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा एमएस धोनी ने वही किया जो वो इतने सालों पूरे आत्मविश्वास से करते आए हैं। क्या शानदार पारी खेली। देखकर मज़ा आ गया।



Tags:    

Similar News