T20 World Cup 2021: भारत की सेमीफाइनल में एंट्री की उम्मीदें बरकरार, जानिए कैसे हो सकता है यह कमाल
T20 World Cup 2021: बुधवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम पहली बार अपेक्षाओं पर खरी उतरी और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 210 रनों का स्कोर बनाया।;
T20 World Cup 2021 : T20 विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद बुधवार को भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर सेमीफाइनल मैं पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। रोहित शर्मा और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम 2 विकेट पर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। बाद में भारतीय गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की टीम को 7 विकेट पर 144 रन ही बनाने दिया।
टीम इंडिया को मिली शानदार जीत के बाद भारत का रन रेट भी सुधर गया है। भारत का रन रेट नेगेटिव में चल रहा था मगर बुधवार को खेले गए मैच के बाद भारत का रन रेट भी अब पॉजिटिव में आ गया है। वैसे तो टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं मगर उसे अभी भी इसके लिए करिश्मे की आस होगी।
अभी भी भारत की निर्भरता दूसरी टीमों पर खत्म नहीं हुई है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ने भी बुधवार को स्कॉटलैंड की टीम को हरा दिया है। भारतीय टीम के प्रशंसकों की दुआ है कि अफगानिस्तान और नामीबिया में से कोई टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और भारत की टीम नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ अच्छे अंतर के साथ जीत दर्ज करे।
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जीत
बुधवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम पहली बार अपेक्षाओं पर खरी उतरी और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 210 रनों का स्कोर बनाया। मौजूदा विश्व कप में पहली बार कोई टीम 200 से अधिक रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई।
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 74 और केएल राहुल ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद उतरे ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने भी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए क्रमश: 27 और 35 रनों की पारी खेली और दोनों नाबाद रहे।
बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और आखिरकार टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी। मौजूदा विश्व कप में पहली बार खेलने उतरे रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए।
रोहित शर्मा को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। बुधवार के मैच में अश्विन को शुरुआती दो मैचों में न खिलाने का कप्तान विराट कोहली का फैसला गलत साबित होता दिखा क्योंकि अश्विन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। अश्विन की गेंदों पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज कभी खुलकर नहीं खेल सके।
जानिए सेमीफाइनल का क्या है गणित
भारत को मिली जीत के बाद अब सेमीफाइनल के गणित को समझना जरूरी है। बड़े स्कोर के बाद भारत का रनरेट सुधरकर पॉजिटिव हो चुका है। वैसे अभी भी टीम इंडिया की निर्भरता दूसरी टीमों पर खत्म नहीं हुई है।
अभी भी टीम इंडिया की नजरें न्यूजीलैंड के अफगानिस्तान और नामीबिया से होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं। इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें अभी तक दो-दो मैच जीतकर चार-चार अंक जुटा चुकी हैं।
अगर अफ़गानिस्तान न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब होता है, न्यूजीलैंड की टीम नामीबिया को हरा देती है और भारत की टीम अपने बाकी दोनों मैच अच्छे अंतर से जीत जाती है तो टीम इंडिया बेहतर रन रेट के आधार पर अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
भारत को अभी 5 और 7 नवंबर को दो और मैच खेलने हैं। 5 नवंबर को भारत का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा जबकि 7 नवंबर को टीम इंडिया नामीबिया के खिलाफ मैच खेलने मैदान में उतरेगी। ग्रुप 2 से पाकिस्तान की टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपने चारों मैच जीतकर पाकिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
न्यूजीलैंड को मिल सकती है टक्कर
बुधवार को खेले गए एक अन्य मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम को इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी पड़ी और इस मैच के दौरान न्यूजीलैंड की कई कमियां भी उजागर हो गईं। पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड अभी भारत से मजबूत स्थिति में है अफगानिस्तान और नामीबिया की टीम से उसे टक्कर मिल सकती है।
खास तौर पर अफगानिस्तान की टीम काफी मजबूत है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। ऐसे में अभी भी भारतीय टीम के प्रशंसकों को करिश्मे की आस है ताकि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सके।