T20 World Cup 2021: जोस बटलर की 101 रनों की शानदार पारी, टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को श्रीलंकाई टीम को 26 रनों से मात देते हुए इंग्लैंड ने लगातार चौथी जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।;
T20 World Cup 2021: श्रीलंका (Sri Lanka) को 26 रन से हराकर इंग्लैंड (England) टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 क्रिकेट मैच (icc t20 world cup cricket match) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सोमवार (1 नवंबर) को इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ (Eng vs SL T20) 163 रनों की पारी खेलकर अपनी चौथी जीत हासिल की और सीधे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
सोमवार को शारजाह में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपने 4 विकेट गंवाते हुए श्रीलंका के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे श्रीलंकाई टीम बनाने में नाकाम रही और 19 ओवर में 137 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
1 नवंबर को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जोस बटलर (Jos Buttler) ने अकेले ही बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में 101 रन (jos buttler highest score in t20) बनाए। बता दें कि बटलर का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला शतक (jos buttler centuries) है। इतना ही नहीं बटलर खेल गए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले एकमात्र अंग्रेजी खिलाड़ी भी बने। वहीं इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) 36 बॉल पर 40 रन बनाए।
उधर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाज पर भारी पड़े। 163 रनों का टारगेट पूरा करने पिच पर उतरे श्रीलंका कीट टीम 19 ओवर में अपने 10 विकेट गंवाकर 137 रन की ही बना पाई। इस मैच में वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) 21 बॉल पर 34 रन बनाए। वहीं टीम को जीत दिलाने के लिए बल्लेबाजी करने उतरे दासुन शनाका (Dasun Shanaka) भी अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए। बटलर ने एक शानदार थ्रो के साथ दासुन शनाका को आउट कर दिया।
अंत में श्रीलंका 137 रन पर सिमट गई। इस मैच में मोईन अली, आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट लिए। इस तरह श्रीलंकाई टीम को 26 रनों से मात देते हुए इंग्लैंड ने लगातार चौथी जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।