T20 World Cup 2021: ICC ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी घोषित, खिलाड़ियों पर बरसेंगे नोट, उड़ जाएंगे होश
आईसीसी ने आगे कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हराने वाली टीम को भी तीन करोड़ की राशि मिलेगी।;
T20 World Cup 2021: क्रिकेट के चाहने वालों के लिए खुश खबरी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) जल्द शुरु होने जा रहा है। इसी को लेकर आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में विजेता ओर उपविजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि की घोषणा कर दी है। आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत इसी महीने 17 अक्टूबर से होने जा रही है।
आईसीसी ने टी20 विश्व कप में मिलने वाली इनामी धनराशि को लेकर कहा है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की पुरुष विजेता टीम को 16 लाख डॉलर (यानि करीब 12 करोड़ रुपए) की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। वहीं उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर की राशि (यानि करीब 6 करोड़) रुपए दिए जाएंगे।
सेमी फाइनल में हारने वाली टीम को मिलेंगे तीन लाख डॉलर
आईसीसी ने आगे कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हराने वाली टीम को भी तीन करोड़ की राशि मिलेगी। वहीं इसके साथ ही सुपर 12 स्टेज में हर मुकाबले जीतने वाली टीम को बोनस देने की भी घोषणा की है। आपको बता दें कि 2016 टी20 विश्व कप के तर्ज पर इस साल के टी20 विश्व कप में भी सुपर 12 के सभी मैचों के लिए एक बोनस राशि दी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक उस चरण के 30 खेलों में से प्रत्येक में जीतने वाली टीम इस बार 40,000 डॉलर जिसका कुल बजट 1,200,000 डॉलर है।
सुपर 12 में मुकाबले जीतने वाली टीम को मिलेगा बोनस
आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर 12 में भाग लेने वाली टीमें अफगानिस्तान, ऑस्टेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं। जिन आठ टीमों के खिलाड़ी टी20 विश्व कप का अभियान सुपर 12 में जाकर सामाप्त करेंगे उन्हें स्वतः 70 हजार डॉलर मिलेंगे। जो कि कुल टीमों की राशि को मिलाकर 560,000 डॉलर होंगे। जबकि पहले दौर में ही टी20 विश्व कप से बाहर हुई चार टीमों को 40 हजार डॉलर मिलेंगे। जिन टीमों के अभियान पहले दौर में शुरु होते हैं। इस श्रेणी में बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका हैं।
इस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में डीआरएस का होगा इस्तेमाल
आईसीसी ने यह भी बताया कि टी20 विश्व कप 2021 में हर मैच में दो निर्धारित ड्रिंक्स ब्रेक होंगे। ये ड्रिंक्स ब्रेक 2.30 मिनट के होंगे। जो कि हर मैच की पारी के बीच में लिया जाएगा। वहीं डीआरएस (DRS) का इस्तेमाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 पुरुष टीमों के लिए पहली बार किया जा रहा है। आपको बता दें कि हर टीम को टी20 वर्ल्ड कप में हर मैच में प्रत्येक पारी में दो डीआरएस (Decision Review System) मिलेंगे।