T20 World Cup 2021: बाबर आजम की टीम इंडिया को चेतावनी! कहा- हम तैयार हैं...
T20 World Cup 2021: आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का आमना सामना होने वाला है। इससे पहले बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है।;
T20 World Cup 2021: इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का आमना सामना होने वाला है। हाल ही में आईसीसी की तरफ से वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा की गई है। कई सालों बाद इंडिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मैदान में आपस में भिड़ेगी।
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने आईसीसी से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हो रहा है। यह हमारे लिए घरेलू श्रृंखला के जैसा है। बाबर ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप में हमारी भारत के साथ एक बार फिर से भिड़ंत होने वाली है। क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच का रोमांच देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारी टीम हर तरह से भारत को टक्कर देने के लिए तैयार है।
बाबर आजम ने इशारों में ही भारत को चेतावनी
इसकी के साथ बाबर ने इशारों में ही भारत को चेतावनी भी दे डाली है। दरअसल, बाबर आजम (Babar Azam) का कहना है कि यूएई हमारे घर जैसा है। यूएई लंबे समय से पाकिस्तानी टीम का आयोजन स्थल रहा है। ऐसे में इस बार का वर्ल्ड कप हमारे लिए घरेलू श्रृंखला जैसा ही है। हमने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बाहर से आने वाली टीमों के खिलाफ हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है।
जाहिर है कि श्रीलंका की टीम पर हमले के बाद पाकिस्तान बीते कई सालों से यूएई में घरेलू मुकाबले खेल रहा है। ऐसे में आजम खान भारत को यह चेतावनी दे रहे थे कि उनकी टीम टीम इंडिया के खिलाफ तैयार है। इंडिया को भी पाकिस्तान के खिलाफ तैयारी के साथ उतरना होगा। हालांकि आंकड़ों पर जाएं इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान किसी भी फॉर्मेट के विश्व कप में आज तक भारत को हरा नहीं पाया है। सभी वर्ल्ड कप में उसे भारत से हार ही झेलने मिली है। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, सभी में इंडिया ने पाकिस्तान को हार का मुंह दिखाया है।
कब होगा आयोजन?
आपको बता दें कि इस साल का आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना था लेकिन कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इसका आयोजन अब संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। हालांकि, भारत ही अभी होस्ट है। वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही एक ग्रुप का हिस्सा हैं। दोनों टीमों के बीच 24 अक्टूबर को टक्कर होगी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।