T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का एलान, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, देखें पूरा शेड्यूल
T20 World Cup 2021: ICC ने टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup schedule) के शेड्यूल का एलान कर दिया है।;
ICC Men's T20 World Cup 2021 schedule: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup schedule) के शेड्यूल का एलान कर दिया है। दुबई में टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन किया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें शामिल होंगी जिसमें श्रीलंका, आयरलैंड, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी की टीमें शामिल हैं। इनमें से चार टीमें सुपर 12 में जाएंगी।
साल 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होने जा रहा है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया और खिताब अपने नाम किया था। भारत ने सुपर-10 के ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था।
गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) एक ही ग्रुप में शामिल हैं। 24 अक्टूबर को दुबई में दोनों टीम के मुकाबला होगा। टी20 विश्व कप के मैच यूएई के ओमान, दुबई, अबुधाबी और शारजाह खेले जाएंगे। गौरतलब है कि इस बार सुपर 12 को 2 ग्रुप में बांट दिया गया है। सुपर-12 के मैच से पहले क्वालीफाइंग मुकाबला खेला जाएगा।