India vs South Africa Highlights 2nd T20I: भारत को दूसरे टी 20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से दी मात
IND vs SA T20I Series Live Update: साउथ अफ्रीका 50 के पार
चौथे ओवर के लिए मुकेश कुमार क्रीज पर आए, पहली दो गेंदे डॉट रही। तीसरी गेंद पर एडेन ने हाथ खोला लगातार 3 गेंदो पर चौके जड़े। इस ओवर में 13 रन मिले। साउथ अफ्रीका 56 रनों पर पहुंच चुका है।
IND vs SA T20I Series Live Update: रवींद्र जेडजा ने भारत को दिलाई पहली सफलता
तीसरे ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, रनों की रफ्तार पर जडेजा ने कुछ ब्रेक लगाया। ओवर के पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा को पहली सफलता मिली। मैथ्यू ब्रीटज्की 7 गेंदो पर 16 रन की पारी खेलकर रनआउट हो गए। एडेन मारक्रम क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन मिले। साउथ अफ्रीका 43 के स्कोर पर है।
IND vs SA T20I Series Live Update: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का बेहतरीन फार्म
दूसरे ओवर के लिए अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर मैथ्यू ब्रीटज्की ने छक्का लगाया। ओवर की समाप्ति भी रीजा के छक्के के साथ हुई। इस ओवर में कुल 24 रन मिले। साउथ अफ्रीका 38 के स्कोर पर है।
IND vs SA T20I Series Live Update: रन चेज शुरु, साउथ अफ्रीका क्रीज पर
साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीटजे और रीजा हेंड्र्क्स क्रीज पर है। पहला ओवर डालने मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, ओवर की पहली गेंद पर हेंड्रिक्स ने चौक जड़ दिया। पहले ओवर में तीन चौके के साथ 14 रन मिले।
IND vs SA T20I Series Live Update: घटाए गए ओवर, DLS पद्धति से लक्ष्य में कटौती
मैच आफिशियल्स ने कंफर्म किया है कि दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 15 ओवर के लक्ष्य का पीछा करेगी। DLS पद्धति से 5 ओवरों में कटौती की गई है। मैच 11 बजकर 10 मिनट पर शुरु किया जाएगा।
IND vs SA T20I Series Live Upate: बारिश के कारण मैच में खलल
भारत आखिरी ओवर पर था। लेेकिन बादलों ने अपनी चाल बदल ली है। 19.3 ओवर पर मैच को रोक दिया गया है। भारत ने 19.3 ओवर में 180 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाया।
IND vs SA T20I Series Live Score:अर्शदीप सिंह भी आउट, साउथ अफ्रीका को सातवीं सफलता
अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए, आते ही पहले ही गेंद पर आउट हो गए। गेरल्ड की विकेट की हैट्रिक पूरी हुई। कुलदीप यादव क्रीज पर आए,
IND vs SA T20I Series Live Update: भारत ने डेथ ओवर में गवांए विकेट
20 वें ओवर के लिए गेराल्ड कोएट्जी क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा 19 रनों की पारी 14 गेंदों पर खेलकर आउट हो गए। भारत ने छठवां विकेट गवां दिया ।
IND vs SA T20I Series Live Update: भारत 19 ओवर में 178 के स्कोर पर
18 वें ओवर के लिए तबरेज शम्सी क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन मिले। 19 वें ओवर के लिए एडेन मारक्रम क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंदो पर रिंकू सिंह ने लगातार बड़े शॉट लगाए, दो सिक्सर बल्लेबाज के बल्ले से मिला। कुल 16 रन बटोरे, भारत 178 के स्कोर पर है।
IND vs SA T20I Series Live Update: भारतीय टीम 150 के पार
17 वें ओवर के लिए गेराल्ड कोएट्जी क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर 150 का आकड़ा भारतीय टीम ने पार कर लिया है। इस ओवर में 9 रन मिले। भारत 158 के स्कोर पर है।