Team India calendar 2021: जनिए कैसा रहा भारतीय टीम के लिए साल 2021, किस भारतीय खिलाड़ी के लिए रहा अच्छा

साल 2021 की शुरुआत में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसके घर में लगातार दूसरी बार हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्राफी पर 2-1 से कब्जा किया;

Written By :  Divyanshu Rao
Newstrack :  Network
Update:2021-12-31 16:14 IST

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर 

Team India Calendar 2021: साल 2021 भारतीय क्रिकेट के लिए मिला-जुला रहा है। भारतीय टीम ने साल 2021 (india cricket team records 2021) में विदेश में कई टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है, तो वहीं टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के मैचों में ही हार कर बाहर हो गई। आज Newstrack.Com आपको बताएगा कि भारतीय टीम ने साल 2021 में क्रिकेट जगत में क्या क्या उपब्लधियां हासिल की और किस भारतीय खिलाड़ी के लिए साल 2021 रहा बेहतरीन...

साल 2021 की शुरुआत में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसके घर में लगातार दूसरी बार हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्राफी पर 2-1 से कब्जा किया। भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान ने पहली बार टेस्ट मैच जीत इतिहास रचा।

भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को उसके घर में जाकर हराया 

इसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में जाकर मेजबान इंग्लिश टीम को चार टेस्ट सीरीज में इंग्लैड को 3-1 से मात दी। टीम इंडिया ने इंग्लैड टीम के टेस्ट सीरीज जीतने के साथ हैं इंग्लैंड को वनडे सीरीज में भी हराया। भारत ने इंग्लैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की थी।

वहीं भारतीय टीम ने साल के आखिरी महीने में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में न्यूज़ीलैंड को 1-0 से हराकर सीरीज पर जीत हासिल की है।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर 

टीम इंडिया ने साल 2021 में टी20 क्रिकेट में दिखाया बेहतरीन खेल 

भारत ने साल 2021 में तीन टी20 सीरीज खेली हैं। तीन टी20 सीरीज में भारत को दो सीरीज में जीत मिली है। वहीं एक सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने साल 2021 की शुरुआत में ही इंग्लैंड टीम के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लिश टीम को 3-2 से हराया था। वहीं साल के आखिरी टी20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज में कीवी टीम को 3-0 से भारतीय टीम ने हराया।

हालांकि भारतीय टीम टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी,लेकिन उसके बाद भी भारतीय टीम ने द्विपक्षीय सीरीज में बड़ी से बड़ी टीमों को हराया।

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अव्वल बल्लेबाज

साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बनाए हैं। रोहित शर्मा के 2021 टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी बेहतरीन रहा। रोहित शर्मा ने साल 2021 में 11 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 906 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए (फोटो:सोशल मीडिया)

शिखर धवन वनडे क्रिकेट के भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो शिखर धवन ने साल 2021 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं। शिखर धवन ने भारत के लिए साल 2021 में 6 वनडे इंटरेशनल मैच खेले हैं। जिसमें शिखर धवन ने 297 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में मारी बाजी

रोहित शर्मा के लिए साल 2021 में टी20 फॉर्मेट भी काफी बेहतरीन रहा है। रोहित शर्मा ने साल 2021 में 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें रोहित शर्मा ने इन 11 टी20 मैचों में 38.54 की औसत से 424 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने पांच अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। 

रोहित शर्मा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)


 


Tags:    

Similar News