Ind vs Nz: भारत ने अपने नाम किए बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड
Ind vs Nz 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।
Ind vs Nz 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। खासकर भारतीय टीम के लिए ये मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। हालांकि इस बीच भारतीय टीम ने इस सीरीज के दौरान बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए और 50 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं।
टीम इंडिया ने अपने नाम किए बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल भारतीय टीम का अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम इंडिया का बल्ले से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें इस सीरीज में डक पर आउट होने वाले प्लेयर्स की संख्या 10 से अधिक भी देखने को मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के अब तक 13 खिलाड़ी डक पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं, जिसमें अभी मुंबई टेस्ट मैच में एक पारी बाकी ही है और इसमें इजाफा भी हो सकता है। बता दें कि, भारतीय टीम के लिए ये अब तक के क्रिकेट इतिहास में तीन या उससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले प्लेयर का रिकॉर्ड रहा है जो टीम ने ये रिकॉर्ड घरेलू जमीन पर बनाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले साल 1974 में इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के 12 खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में डक पर आउट हुए थे। इस तरह से अब टीम इंडिया ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक और शर्मनाक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल टीम इंडिया की ओर से मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन खिलाड़ी डक पर आउट हुए जिसमें मोहम्मद सिराज और अकाश दीप और सरफराज खान का नाम भी शामिल है, जो बेंगलुरु टेस्ट मैच में भी डक पर पवेलियन लौट गए थे।