IND vs ENG Test Series: राजकोट के प्रैक्टिस सेशन में केएस भरत, रजत पाटीदार और सरफराज खान उपस्थित, नहीं दिखे ये खिलाड़ी!

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-02-13 19:06 IST

Team India Practice Session(Pic Credit-Social Media)

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत ने राजकोट में प्रैक्टिस सेशन शुरू कर दिया है। मंगलवार दोपहर का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। मेजबान टीम ने करीब चार घंटे तक प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण सत्र में नए युवा खिलाड़ी क्रीज पर पसीने बहाते दिखे गए तो वहीं, चार खिलाड़ी अनुपस्थित थे। अनुपस्थित खिलाड़ी में जसप्रीत बुमराह, देवदत्त पडिक्कल और आकाश दीप अभी तक टीम में शामिल नहीं हुए हैं वहीं शुभमन गिल सोमवार को देर रात राजकोट पहुंचे थे 

टेंशन की कोई बात नही है!

देवदत्त पडिक्कल और आकाश दीप दोनों ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर में भाग लिया। जो 12 फरवरी को समाप्त हुआ था। वे लोग और बुमराह आज शाम को टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। जहां तक गिल का सवाल है, कोई चोट या स्वास्थ्य संबंधी चिंता नहीं है। वह केवल देर से पहुंचने के कारण प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हुए। वह बुधवार को अंतिम प्रशिक्षण सत्र में भाग लने के लिए मौजूद होंगे। एक प्रतिष्ठित सूत्र ने क्रिकेटनेक्स्ट को बताया कि, कोई चोट या स्वास्थ्य संबंधी चिंता नहीं। वह देर रात पहुंचे और इसीलिए सत्र में शामिल नहीं हुए. वह कल अभ्यास में भाग लेंगे।'' 


सिराज ने कप्तान से लिया बल्लेबाजी का प्रशिक्षण 

मोहम्मद सिराज का आज पहला प्रशिक्षण सत्र था। इस तेज गेंदबाज ने थ्रोडाउन और नेट गेंदबाजों का सामना करने में काफी समय बिताने के बाद यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को नई गेंद से फुल टिल्ट गेंदबाजी की। जिससे प्रभावशाली रूप से प्रैक्टिस किया। अपने गेंदबाजी सत्र के समाप्त होने के तुरंत बाद, 29 वर्षीय को कप्तान रोहित से बल्लेबाजी की मास्टरक्लास मिली। जो अपने मैच एंडर को आदर्श सिर की स्थिति के महत्व को समझा रहे थे। रोहित अपने स्पष्टीकरण में बहुत वर्णनात्मक थे। यहां तक कि उनके सामने एक हेलमेट भी उठाया गया था और डिलीवरी का सामना करते समय कमियां समझाते हुए देखा गया।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (वाइस कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा*, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पड़िक्कल

Tags:    

Similar News