Team India Sponser: टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं दिखेगा Byju's का लोगो, अब इसे मिली टाइटल स्पॉन्सर की जिम्मेदारी

Team India Sponser: वनडे विश्वकप से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुट चुकी है।इसको लेकर बीसीसीआई भी अपनी सभी तैयारी में लगी हुई है। हाल ही में टीम इंडिया की नई जर्सी देखने को मिली थी। अब बीसीसीआई ने भारतीय टीम के टाइटल स्पॉन्सर में भी बड़ा बदलाव किया है।

Update:2023-07-01 13:15 IST
Team India Sponser (Photo: Google)

Team India Sponser: वनडे विश्वकप से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुट चुकी है।इसको लेकर बीसीसीआई भी अपनी सभी तैयारी में लगी हुई है। हाल ही में टीम इंडिया की नई जर्सी देखने को मिली थी। अब बीसीसीआई ने भारतीय टीम के टाइटल स्पॉन्सर में भी बड़ा बदलाव किया है। अब टीम इंडिया जर्सी पर बैजू का लोगो नजर नहीं आएगा। बीसीसीआई ने इसका अधिकार अब ड्रीम इलेवन को दे दिया है। अगले चार साल तक अब टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम इलेवन का लोगो नज़र आएगा।

हाल ही में एडिडास से हुआ था करार:

टीम इंडिया अब नई जर्सी और नए लोगो के साथ मैदान पर नज़र आएगी। विश्वकप से पहले टीम इंडिया की किट में यह नया बदलाव किया गया है। पिछले काफी समय से भारतीय जर्सी पर बैजू का लोगो नजर आता था। लेकिन अब उसकी जगह एडिडास का लोगो नज़र आएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए एडिडास को नया क्रिकेट किट स्पॉन्सर चुना था। एडिडास को अगले पांच साल के लिए किट स्पॉन्सर की जिम्मेदारी मिली है।

वेस्टइंडीज़ दौरे से जर्सी में दिखाई देगा बड़ा बदलाव:

इस महीने टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जायेगी। जहां भारतीय टीम नई जर्सी में वनडे खेलती नज़र आएगी। इसी दौरे पर टीम इंडिया का नया लोगो भी देखने को मिलेगा। ड्रीम इलेवन अगले चार सालों के लिए टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इसको लेकर ड्रीम इलेवन को बधाई और शुभकामना दी। ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन भी इस करार के बाद काफी रोमांचित है।

काफी ब्रांड थे इस रेस में:

टीम इंडिया के साथ लीड स्पॉन्सर मिलने के बाद ड्रीम इलेवन कंपनी के अधिकारी बेहद खुश है। Byjus को पिछले काफी समय से यह जिम्मेदारी मिली हुई थी। लेकिन अब ड्रीम इलेवन के साथ बीसीसीआई का नया करार हुआ है। इस रेस में कई बड़े ब्रांड शामिल थे, लेकिन आखिरकार ड्रीम इलेवन ने बाजी मार ली।

Tags:    

Similar News