इन 6 फुटबॉल प्लेयर्स की कमाई के आगे क्रिकेटर चाय कम पानी हैं

Update: 2018-06-10 11:28 GMT

लखनऊ : अपने क्रिकेटर भले ही कितनी कमाई कर लें। लेकिन फुटबॉल प्लेयर्स के आगे इनकी कमाई चाय कम पानी ज्यादा है। आज हम आपको बताएंगे उन 6 फुटबॉल खिलाड़ी के बारे में जो इतना कमाते हैं, इतना कमाते हैं कि हम गिन नहीं सकते।

ये भी देखें : फीफा विश्व कप : 40 साल बाद पहला मैच जीतना चाहेगा ट्यूनीशिया

पहले नंबर पर हैं इंग्लैंड फुटबॉल टीम के नए कप्तान हैरी केन। इनकी सालाना कमाई 201.2 मिलियन यूरो है। यानी तकरीबन 1500 करोड़ रुपए।

ये भी देखें : फीफा विश्व कप : स्टार फारवर्ड सलाह ने राष्ट्रपति को अपने फिट होने का आश्वासन दिया

नेमार को मौजूदा समय में विश्व का तीसरा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर माना जाता है। नेमार की सालाना कमाई 197.5 मिलियन यूरो है। यानी तकरीबन 1500 करोड़।

फ्रांस की नेशलन टीम से तरफ से खेलन वाले युवा सनसनी किलियन म्बाप्पे की कमाई 185.6 मिलियन यूरो है। यानी तकरीबन 1400 करोड़।

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की सालाना कमाई 1400 करोड़ रुपये ।

मिस्र की फुटबाल टीम के गोल मशीन मोहम्मद सालाह 171.3 मिलियन यूरो कमाते हैं सालाना।

पुर्तगाल के तूफानी खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सालाना कमाई 814 करोड़ रूपये है।

 

Tags:    

Similar News