Tokyo Olympics Day 3 Live Updates: ओलंपिक में भारतीय महिलाओं का दम, मनिका बत्रा के बाद मैरी कॉम की हुई शानदार जीत
पीवी सिंधु ने जीत पहला मैच
बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने पहला मैच बड़े ही आसानी से जीत लिया है। उन्होंने इजरायल की पोलिकारपोवा को 21-7 से शिकस्त दे दी है।
भारत रोइंग सेमीफाइनल में पहुंचा
भारतीयों के लिए खुशखबरी है। भारत रोइंग सेमीफाइनल में पहुंच गया है। इस खेल में भारत की ओर अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह ने पार्टिसिपेट किया है। वे मेंस डबल्स स्कल रेपेचेज राउंड 6:51:36 समय में पूरा किया। इस समय के साथ वे तीसरे स्थान पर हैं।
मनु भाकर और यशश्विनी सिंह देसवाल फाइनल में पहुंचने के पूरी कोशिश की लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी। भारत की दोनों खिलाड़ी अब मेडल के रेस से बाहर हो गई हैं। मनु भाकर 575/600 अंक के साथ 12वें रैंक पर और यशस्विनी 574/600 अंक के साथ 13वें पायदान पर रहीं।
छठे सेट के आखिरी शॉट में मनु भाकर का 8 स्कोर रहा।
मेंस स्कीट शूटिंग क्वालिफिकेशन का मुकाबला शुरू हो गया है। इस खेल में भारत की तरफ से दो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
जिम्नॅस्टिक्स का महिला कलात्मक जिमनास्टिक योग्यता भी शुरू
मनु 15वीं और यशश्विनी 17वीं रैंक पर आई हैं। टॉप 10 में आने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही हैं।
मनु भाकर की बंदूक में आई समस्या
वूमेंन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन के दूसरे सेट में मनु भाकर नीचे आ गई है, लेकिन वे अभी भी टॉप 10 में है। खबर है कि मनु भाकर के बंदूक में कुछ समस्या आ रही है, जिसके कारण उनके 5 मिनट खराब चले गए।
वूमेंन 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में मनु भाकर तीसरे रैंक पर है, वहीं यशश्विनी सिंह देसवाल 42वें पायदान पर हैं।