Nervous Nineties: सबसे ज्यादा 28 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए सचिन, जानें Top 5 बैटर्स को जो 90-99 के बीच लौटे पवेलियन

Nervous Nineties: नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले बल्लेबाजों में सबसे ऊपर नाम सचिन तेंदुलकर का है। इस लिस्ट में राहुल द्रविड, जैक कॉलिस, एबी डिविलियर्स और रिकी पोंटिंग जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के भी नाम शामिल हैं।;

Update:2023-06-25 11:57 IST
Nervous Nineties (Image: Social Media)

Nervous Nineties: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक काफी अहमियत रखता है। चाहे वह खिलाड़ी नया हो या फिर पुराना। हालांकि, शतक के करीब आते ही कई बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार हो जाते हैं। मतलब 90 रन बनाने के बाद वह काफी संभलकर खेलना शुरू कर देते हैं। अतिरिक्त सावधानी बरतने के चक्कर में कई बार वह गलत शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं। ऐसा करने में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में रिकी पोटिंग, जैक कॉलिस, राहुल द्रविड और एबी डिविलियर्स जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं नर्वस नाइंटी का शिकार होने वाले टॉप फाइव बैट्समैन के बारे में-

1- सचिन तेंदुलकर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगा चुके सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। वह 18 बार वनडे में और 10 बार टेस्ट मैचों में वह नर्वस नाइंटी शिकार हुए हैं। वर्ष 2007 में ही सचिन तीन बार 99 के स्कोर पर आउट हुए थे। 1989 में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था। 51 शतकों के साथ टेस्ट मैचों में उनके नाम 15921 रन हैं वहीं, वनडे में उनके नाम 18426 रन हैं, जिनमें 49 शतक हैं। आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में खेला था, जबकि 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के मीरपुर में खेला गया मैच उनका आखिरी वनडे था।

2- एबी डिविलियर्स

इंटरनेशनल क्रिकेट में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स के नाम 69 शतक हैं। लेकिन, वह भी 14 बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए हैं। टेस्ट में डिविलियर्स के नाम 114 मैचों में 8765 रन हैं, जिनमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 25 शतकों और 53 अर्धशतकों की मदद से 9577 रन बनाए हैं। 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था वहीं, आखिरी मैच 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। टेस्ट मैचों में पदार्पण के एक साल बाद 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे डेब्यू किया था जबकि आखिरी ओडीआई भारत के खिलाफ 2018 में खेला था।

​3- राहुल द्रविड़

वर्तमान में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहा जाता था। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 48 शतक जड़े हैं, लेकिन वह भी 14 नर्वस नाइंटी का शिकार हुए हैं। 1996 में इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू और श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले राहुल द्रविड के नाम पर रनों का अंबार है। 36 शतक और 63 अर्धशतकों की मदद से द्विड ने टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाये हैं जबकि वनडे में उनके नाम पर 10889 रन हैं। इनमें 12 शतक और 83 अर्धशतक हैं। द्रविड ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2011 इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

4- जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस भी 13 बार नर्वस नाइंटी हुए हैं। 519 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले कैलिस वनडे में 8 और टेस्ट में 5 बार 90 से 99 के स्कोर के बीच आउट हुए। 1995 में कैलिस ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था। 2013 में आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने भारत के खिलाफ और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था। 166 टेस्ट मैचों में उनके नाम 13289 (45 शतक, 58 अर्धशतक) रन हैं। इस दौरान उन्होंने 292 विकेट भी लिये। वहीं, 328 वनडे मैचों में उनके नाम 11579 (17 शतक, 86 अर्धशतक) रन हैं। इस दौरान उन्होंने 273 विकेट भी लिये हैं।

5- रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह भी 13 बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए हैं। 168 टेस्ट मैचों में उनके नाम 13378 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाये हैं। वनडे में भी उनके नाम 13 हजार से अधिक रन हैं जिनमें 30 शतक और 82 अर्धशतक हैं। रिकी पोटिंग ने 1995 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू और इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। 2012 में आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 2012 में आखिरी वनडे इंडिया के खिलाफ खेला था।

Tags:    

Similar News