Virat Kohli Birthday : 33 साल मना रहे कोहली, 23 साल में जीते थे 2 वर्ल्ड कप
Virat Kohli Birthday :विराट ने 23 की उम्र में ही 2 वर्ल्ड कप के खिताब अपने नाम कर लिए थे और वह आज टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।
Virat Kohli Birthday : विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 33वा जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली (HBD Virat Kohli) ने स्पोर्ट्स में अच्छा खासा नाम कमाया है, तो आइए जानते हैं स्पोर्ट्स में उनकी उपलब्धियों के बारे में।
23 साल में 2 वर्ल्ड कप किए अपने नाम
विराट ने 23 की उम्र में ही 2 वर्ल्ड कप के खिताब अपने नाम कर लिए थे और वह आज टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। अपने जन्मदिन के दिन विराट कोहली को एक बड़ी परीक्षा भी देनी है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के एक अहम मुकाबले में टीम को स्कॉटलैंड (Scotland) से भिड़ना है। सेमीफाइनल में बने रहने के लिए टीम को यह मुकाबला जीतना होगा। ऐसी जानकारी भी है कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ देंगे। इस कारण वे आज का दिन और खास बनाना चाहेंगे।
विराट कोहली का करियर
- विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
- वह अपनी कप्तानी में 2008 में टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिला चुके थे।
- 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी वे हिस्सा थे।
- विराट 23 साल की उम्र के पहले ही वे 2 बड़े खिताब अपने नाम कर चुके थे।
- अपने करियर के पहले ही विराट ने 7 साल में ही वनडे में 23 शतक लगाकर खुद को साबित कर दिया था। इसमें से 10 शतक तो उन्होंने चेज करते हुए बनाए थे।
- वह आज इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार से अधिक रन बना चुके हैं।
- विराट दुनिया के 7 बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हैं।
- कोहली की कप्तानी में टीम ने 65 में से 38 टेस्ट जीते हैं, 16 में हार मिली है।
- कोहली के मुकाबले अन्य कोई भारतीय कप्तान 30 टेस्ट नहीं जीत सका है।
- कोहली की कप्तानी में इंडियन टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन के फाइनल में भी पहुंची थी। हालांकि, टीम फाइनल हार गई थी।
- कोहली का रिकॉर्ड विदेशी धरती पर भी शानदार रहा है।
ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाने कोहली को है मलाल
कोहली ने बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में अबतक उनसे अधिक रन कोई नहीं बना सका है, लेकिन बतौर कप्तान वे अब तक एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं और इसका मलाल उन्हें अभी तक हो रहा है। इसी कारण लोग इनपर सवाल भी उठाते रहते हैं। बता दें कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप में टीम खिताब के नजदीक पहुंचकर हार गई। इतना ही नहीं T20 वर्ल्ड कप के पहले 2 मैच में हारने के बाद कोहली की खूब आलोचना भी हुई, लेकिन कोहली ने बतौर कप्तान विदेश में जो बड़ी सफलता दिलाई है, उसे भुला पाना मुश्किल है।