क्या आईपीएल वेतन में विराट कोहली हैं नंबर-1..?, 14 साल में 142 गुना बढ़ी सैलरी

Virat Kohli IPL salary: विराट कोहली ने पिछले 14 साल में अपनी जो पहचान बनाई है, वो वर्तमान में कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं बना पाया। अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले कोहली आईपीएल में भी खूब धूम मचाते हैं।

Written By :  Suryakant Soni
Update: 2022-11-19 12:43 GMT

Virat Kohli IPL salary

Virat Kohli IPL salary: विराट कोहली ने पिछले 14 साल में अपनी जो पहचान बनाई है, वो वर्तमान में कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं बना पाया। अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले कोहली आईपीएल में भी खूब धूम मचाते हैं। आईपीएल में कोहली का जलवा पिछले 14 साल से लगातार बरक़रार है। उन्होंने पहली बार 2008 में आरसीबी को ज्वाइन किया था, उसके बाद से अब तक उसी टीम के साथ जुड़े रहे हैं। इस दौरान उनकी तनख्वाह अविश्वसनीय बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जी हां, विराट कोहली के क्रिकेट आंकड़ों से ज्यादा फैंस में उनकी कमाई को लेकर भी काफी उत्सुकता देखने को मिलती है। सभी फैंस जानना चाहते हैं कि विराट कोहली आईपीएल से सालाना कितना धन कमाते हैं? लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि विराट कोहली को पहली बार आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने सिर्फ 12 लाख रूपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।

12 लाख से 17 करोड़ का सफर:

विराट कोहली को आईपीएल में 2008 में आरसीबी ने मात्र 12 लाख रूपये में ख़रीदा था। उसके बाद दो साला बाद भी उनको 12 लाख रूपये वेतन मिला। लेकिन इसके बाद 2011 का साल उनके इतिहास का सबसे स्वर्णिंम समय माना जाता है। उस साल उनके वेतन में अविश्वसनीय बढ़ोत्तरी देखने को मिली। उनको 2011 में आरसीबी की तरफ से सालाना वेतन के रूप में 8.28 करोड़ रूपये मिले। उसके बाद कोहली की तनख्वाह में साल 2014 में भी काफी वृद्धि हुई। 2014 में कोहली को वेतन के रूप में सालाना 12.5 करोड़ रूपये मिलने लगे। इसके बाद कोहली की वेतन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। 2018 से लेकर 2021 तक कोहली को वेतन के रूप में 17 करोड़ रूपये सालाना मिले। इस साल उनको वेतन के रूप में 15 करोड़ रूपये मिले है। पहली बार किसी साल में कोहली के वेतन में गिरावट देखने को मिली है।

14 साल में 142 गुना बढ़ी कोहली की सैलरी:

विराट कोहली ने आईपीएल को अपने 14 साल दिए। इस दौरान उनकी सैलरी में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। कोहली को सबसे कम वेतन 12 लाख मिला जबकि सबसे अधिक 17 करोड़ रूपये। 14 साल में विराट कोहली की सैलरी में 142 गुना की वृद्धि देखने को मिली है। अगर इसका परसेंट निकाला जाए तो ये आंकड़ा 14066 फीसदी तक जाता है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा वेतन के मामले में महेंद्र सिंह धोनी 164.8 करोड़ रूपये के साथ पहले स्थान पर है, जबकि दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा (162.6 करोड़) और इनके बाद विराट कोहली कुल वेतन 158.2 करोड़ रूपये के साथ तीसरे स्थान पर बरक़रार है। 

Tags:    

Similar News