Virat Kohli Record: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन और पोंटिंग का यह रिकॉर्ड, बनाया नया इतिहास
Virat Kohli Record: दक्षिण अफ्रीका द्वारा पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में बनाए गए 296 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अभी 34 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 181 बनाकर खेल रही है।;
Virat Kohli Record: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार 19 जनवरी को शुरू हुए 3 वन-डे मैचों की सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा और इस अर्धशतक के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर किया। विराट कोहली ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए उनसे आगे निकल गए हैं।
बुधवार को खेले है रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका द्वारा पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में बनाए गए 296 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अभी 34 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 181 बनाकर खेल रही है।
तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली 63 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसी अर्धशतक के साथ विराट कोहली ने अपने नाम एक अनोखा बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
कोहली ने दर्ज किया यह रिकॉर्ड
विराट कोहली ने बुधवार को अपने गए 51 रनों की बदौलत वन-डे में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा विदेशी ज़मीन पर बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट से पहले इस पायदान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काबिज़ थे, विराट कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए पहले पायदान हासिल कर लिया।
वन-डे में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा विदेशी ज़मीन पर बनाए गए सर्वाधिक रन
1. विराट कोहली (108 मैचों में 5108 रन)
2. सचिन तेंदुलकर (147 मैचों में 5065)
3. महेंद्र सिंह धोनी (145 मैचों में 4520)
4. राहुल द्रविड़ (117 मैचों में 3998 रन)
5. सौरव गांगुली (100 मैचों में 3468 रन)
यह भारतीय रिकॉर्ड बनाने के साथ ही विराट कोहली ने इन 51 रनों की बदौलत विदेशी रिकॉर्ड भी कायम कर दिया। विराट कोहली विश्व के किसी भी खिलाड़ी द्वारा विदेश ज़मीन पर सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड में महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए दूसरे पायदान पर आ गए हैं। वहीं इस तालिका में विराट कोहली से भी आगे एकमात्र बल्लेबाज़ श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमारा संगाकारा हैं।
वन-डे में विश्व के किसी भी खिलाड़ियों द्वारा विदेशी ज़मीन पर बनाए गए सर्वाधिक रन
1. कुमारा संगाकारा (5518 रन)
2. विराट कोहली (5108 रन)
3. रिकी पोंटिंग (5090 रन)
4. सचिन तेंदुलकर (5065 रन)