विराट कोहली इतिहास रचने से सिर्फ 64 रन दूर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके निशाने पर होगा ये बड़ा रिकॉर्ड...

IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में मजह अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों और ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-02-06 17:43 IST

IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में मजह अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों और ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं इस सीरीज में टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली पर भी सभी की निगाहें रहेगी। कोहली के बल्ले से टेस्ट में पिछले तीन साल से ज्यादा वक्त से एक भी शतक नहीं निकला है। हालांकि उन्होंने टी-20 और वनडे में अपनी पुरानी लय वापस पकड़ ली। नागपुर में होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के निशाने पर एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड होगा।

विराट कोहली इतिहास रचने से सिर्फ 64 रन दूर:

बता दें इस टेस्ट मैच में विराट कोहली एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। अभी कोहली अपने उस रिकॉर्ड से मात्र 64 रन दूर है। पहले टेस्ट में अगर विराट कोहली 64 रन बना लेते हैं, तो ये उनके लिए एक ख़ास उपलब्धि होगी। कोहली अभी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 25000 रन पूरे करने से मात्र 64 रन दूर है। विराट कोहली अपने क्रिकेट में 25 हज़ारी बनने के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 25 हज़ार रनों का आंकड़ा सचिन तेंदुलकर के अलावा कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस छू पाए हैं।

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड होगा निशाने पर:

भारत के लिए क्रिकेट में 25 हज़ार रनों का आंकड़ा छूने वाले कोहली दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट करियर में यह कीर्तिमान स्थापित किया था। लेकिन विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 25000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम ही था। सचिन ने 577 पारियों में 25 हजार रन बनाए थे। जबकि कोहली ने 546 पारियों में 24936 रन बना लिए हैं।

भारतीय टीम पहले दो टेस्ट में यह होगी:

भारत की टेस्ट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

Tags:    

Similar News