INDvsBAN: T20 और टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखें किसे मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। कप्तान विराट कोहली को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है, जबकि उनकी जगह रोहित शर्मा को कमान सौंपी गई है।

Update: 2019-10-24 13:19 GMT

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। कप्तान विराट कोहली को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है, जबकि उनकी जगह रोहित शर्मा को कमान सौंपी गई है।

टी-20 सीरीज के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के तहत दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी। तो वहीं टी-20 सीरीज 3 नवंबर से खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें...मोदी का मंदिर प्रेम! आखिर PM ने चुनाव में ही क्यों उठाया ये मुद्दा

पहला मैच 3 नवंबर 2019 को खेला जाएगा। सभी मैच शाम 7.00 बजे से होंगे। दूसरा 7 नवंबर 2019, राजकोट, तो वहीं तीसरा और आखिरी 10 नवंबर 2019 को नागपुर में खेला जाएगा।

पहला टेस्ट मैच 14-18 नवंबर 2019 तक इंदौर में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा टेस्ट 22-26 नवंबर 2019 तक कोलकाता में होगा।

यह भी पढ़ें...बीजेपी हरियाणा में ऐसे बनाएगी सरकार, अभी-अभी आई बड़ी खबर

टी-20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें...शिवसेना ने उठाई इनको CM बनाने की मांग, महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल

टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत।

Tags:    

Similar News