अगले मैच में विराट कोहली तोड़ेंगे धोनी का यह रिकॉर्ड, बनेंगे सबसे बड़े कप्तान
2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में कप्तानी की बागडोर विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में आई। क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास ले लिया था।;
स्पोर्ट्स डेस्क: 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में कप्तानी की बागडोर विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में आई।
पढ़ें...
रोहित शर्मा और विराट कोहली के झगड़े में कूदे वीरेंद्र सहवाग, बताई पूरी सच्चाई
विराट कोहली नहीं तोड़ पायेंगे सचिन का यह रिकॉर्ड: वीरेंद्र सहवाग
क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास ले लिया था।
धोनी ने गांगुली को पीछे छोड़ा था:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो उनका नाम भारत का सबसे सफल कप्तान के तौर पर दर्ज हो चुका था।
उन्होंने 60 मैचों में टीम की कप्तानी की, जिनमें से 27 में टीम इंडिया को जीत मिली। धोनी का सफलता प्रतिशत 45 का रहा। धोनी ने भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था।
पढ़ें...
वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक विराट कोहली बनेंगे भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े कप्तान
विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने को लेकर काफी उत्साहित, कही ये बातें
विराट बनेंगे सफलतम कप्तान:
सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपने करियर में 49 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की। इसमें से भारतीय टीम ने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की।
इसके काफी समय बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अब टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। दिलचस्प बात ये है कि विराट बेहद तेजी से धोनी के इस जबरदस्त रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैं।
धोनी ने जहां 60 मैचों में कप्तानी कर टीम को 27 मैचों में जीत दिलाई थी, वहीं विराट कोहली ने 47 मैचों में से 27 मैच भारत को जिताए हैं।
पढ़ें...
विराट कोहली ने किया कमाल, तोड़ा मियांदाद का 26 साल पुराना रिकॉर्ड
कप्तानी प्रतिशत में विराट अव्वल:
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं दस मुकाबले ड्रॉ रहे है।
खास बात ये है कि विराट का सफलता प्रतिशत 57.45 का है, जो महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज के कप्तानी रिकॉर्ड से भी कहीं ज्यादा है।
अगर विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका के किंग्सटन में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर लेते हैं तो वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन जाएंगे।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सरीजी का आखिरी टेस्ट शुक्रवार 30 अगस्त से शुरू हो रहा है।
पढ़ें...
रोहित के साथ झगड़े को लेकर कप्तान विराट कोहली ने दिया ये बड़ा बयान
विराट ने छोड़ा गांगुली को पीछे:
वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही विराट कोहली ने विदेश में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
टीम ने इस मुकाबले में 318 रन से जीत दर्ज की थी। सौरव गांगुली ने विदेश में 11 टेस्ट मैच बतौर कप्तान अपने नाम किए थे। विराट कोहली के नाम विदेशी जमीन पर अब 12 टेस्ट जीत हो गई है।
इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी विराट और गांगुली से काफी पीछे हैं। धोनी ने बतौर कप्तान विदेशी जमीन पर छह ही टेस्ट मैच जीते हैं।
बतौर बल्लेबाज भी सफल:
कप्तान विराट कोहली का बतौर बल्लेबाज भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बतौर कप्तान दिल्ली के इस 30 साल के बल्लेबाज ने 47 मैचों में 4575 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 18 शतक लगाए हैं और उनका औसत 61.82 का रहा है।
इस दौरान उन्होंने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया।
हालांकि भारतीय कप्तान वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर खास सफल नहीं रहे हैं। उन्होंने एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट में 9 और 51 रन बनाए हैं।
हालांकि दूसरी पारी में उनके अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया वेस्टइंडीज के सामने 419 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही।
�
�