वानिंदु हसरंगा, जिसने 2017 में ही दिखा दिया था कि उससे बड़ा खिलाड़ी और कोई नहीं!
Asia Cup 2022: वानिंदु हसरंगा अपनी लेग स्पिन के साथ बल्लेबाज़ी में बड़े हिट्स मारने में माहिर हैं। 2017 में अंडर-19 से शानदार प्रदर्शन के चलते श्रीलंका की टीम में जगह बनाई। उसके बाद पहले ही मैच में वो कारनामा किया था, जो आज तक कोई दूसरा गेंदबाज़ नहीं कर पाया।
Asia Cup 2022: एशिया कप का रोमांच रविवार को श्रीलंका की जीत के साथ खत्म हो गया। इस बार खिताब जीत की सबसे प्रबल दावेदार भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप जीतने से नाकाम रही। श्रीलंका वो टीम जिसकी ख़िताब जीतने की उम्मीद ना के बराबर थी, उसने एशिया कप कप कब्जा कर सभी को चौंका दिया। उनके खिलाड़ियों ने एकजुटता का सन्देश देते हुए छठी बार ख़िताब पर कब्जा किया। श्रीलंका की जीत में सबसे अहम भूमिका ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की रही। हसरंगा को एशिया कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड मिला।
2017 में किया था कमाल:
वानिंदु हसरंगा अपनी लेग स्पिन के साथ बल्लेबाज़ी में बड़े हिट्स मारने में माहिर हैं। 2017 में अंडर-19 से शानदार प्रदर्शन के चलते श्रीलंका की टीम में जगह बनाई। उसके बाद पहले ही मैच में वो कारनामा किया था, जो आज तक कोई दूसरा गेंदबाज़ नहीं कर पाया। जी हां, हसरंगा ने अपने पहले ही वनडे मैच में हैट्रिक ली थी। वो डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए। वो दुनिया के एकमात्र लेग ब्रेक स्पिनर है, जिन्होंने वनडे में हैट्रिक ली। इसके अलावा वो मिडिल ऑर्डर में आतिशी पारी के लिए भी काफी मशहूर है। इस समय वो श्रीलंका के लिए सबसे उपयोगी खिलाड़ी के रूप में जाने जाते है। एशिया कप में भी सभी खिलाड़ियों पछाड़कर उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब अपने नाम किया।
एशिया कप फाइनल में किया बड़ा कमाल:
श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने बल्ले और गेंद से तहलका मचा दिया। उन्होंने फाइनल मैच में 21 गेंदों में 36 रन की पारी खेली और 3 विकेट भी चटकाए। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट के साथ बल्ले से 66 रन भी बनाए। कोहली, रिज़वान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता। टी-20 विश्वकप में वो श्रीलंका के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ हार से नहीं टूटा मनोबल:
श्रीलंका की टीम ने एशिया कप का पहला अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ गंवा दिया था। अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी यह टीम हारते-हारते बची। लेकिन उसके बाद सुपर 4 में पहले भारत को हराया। उसके बाद अफ़ग़ानिस्तान से अपनी हार का बदला लिया। सुपर 4 अंतिम मैच में पाकिस्तान का गुरुर तोड़ दिया। फिर फाइनल में एक बार फिर पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।