Women's Cricket World Cup : महिला टीम के लिए अफरीदी का खास मैसेज

Update:2017-06-23 16:55 IST

दुबई : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने देश की महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ियों को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का अनुसरण करने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड में है।

पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम ने भारत को फाइनल मैच में हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।

आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक संदेश में अफरीदी ने कहा, "मैं देश की महिला क्रिकेट टीम को वहीं सलाह देना चाहूंगा, जो मैंने पुरुष टीम को दी थी। खिलाड़ियों को भयमुक्त क्रिकेट खेलना चाहिए और हार से नहीं डरना चाहिए।"

अफरीदी ने कहा, "कोई भी नकारात्मक विचार आपके कौशल में रुकावट बन सकता है और इसलिए सफलता के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक है।"

उन्होंने कहा, "आईसीसी महिला विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी टीम को कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है। वह देश की पुरुष टीम से प्रेरणा ले सकती है।"

विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान की महिला टीम का सामना रविवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Tags:    

Similar News