Women’s Cricket World Cup : आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
ब्रिस्टल : आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने महिला विश्व कप में बुधवार को काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले जा रहे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में मिताली की नजरें वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनने पर होंगी जिससे वह 34 रन दूर हैं।
भारत का यह पांचवां मैच है। दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार मिली थी। दोनों टीमों ने अंतिम एकादश में बदलाव नहीं किया है।
टीम :
भारत : मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, नुजहत परवीन, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, शिखा पांडे, मोना मेसराम, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट।
आस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, निकोल बोल्टन, एलिस पैरी, एलिस विलानी, एलेक्स ब्लैकवेल, एल्सा हिली, एशेल गार्डनर, जेस जोनासेन, मेगन शट, क्रिस्टन बीम्स, साराह एले, बेलिंदा वाकावेरा, रचेल हायनेस, अमांडा वेलिंग्टन।