World Cup 2019: ये क्या कह दिया जेसन होल्डर ने, किस राह को बता रहे हैं मुश्किल
बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने स्वीकार किया कि विश्व कप में अब सेमीफाइनल में जगह बनाना उनकी टीम के लिये मुश्किल होगा ।
टांटन: बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने स्वीकार किया कि विश्व कप में अब सेमीफाइनल में जगह बनाना उनकी टीम के लिये मुश्किल होगा ।
वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 321 रन बनाने के बाद भी पराजय झेलनी पड़ी । अब कैरेबियाई टीम पांच में से तीन मैच हार चुकी है और चार ही मैच बाकी है ।
यह भी पढ़ें....बांग्लादेश की झामफाड जीत से मची सनसनी,लक्ष्य का पीछा करने में कायम किया मिसाल
होल्डर ने कहा ,‘‘ इस समय तो ऐसा लग रहा है कि राह बहुत मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है । हमें हर मैच को फाइनल की तरह खेलना होगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें हर मैच जीतना होगा ताकि उम्मीद बनी रहे ।’’
वेस्टइंडीज को अगले दो मैचों में न्यूजीलैंड और भारत से खेलना है ।
होल्डर ने कहा ,‘‘ अगर हमें सेमीफाइनल खेलना है तो सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराना होगा । हमें खुद पर विश्वास बनाये रखना होगा ।’’
(एएफपी)