World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम सात साल बाद भारत पहुंची, PCB ने BCCI पर जताया भरोसा

World Cup 2023:पाकिस्तान के वर्ल्ड कप शेड्यूल में 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना है, जिसके बाद 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला करना है। उनका वर्ल्ड कप अभियान हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ मैच के साथ शुरू होगा।;

Update:2023-09-28 10:59 IST

World Cup 2023: पाकिस्तान टीम पूरे सात साल बाद भारत की यात्रा करने आई है। यह यात्रा 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का अयोजन भारत की मेजबानी में होने से संभव हो पाया है। बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम ने अपनी यात्रा के दौरान दुबई में नौ घंटे रुकने के बाद हैदराबाद में देर से प्रवास किया। पाकिस्तान टीम बुधवार देर रात हैदराबाद पहुंचीं।पाकिस्तान के वर्ल्ड कप शेड्यूल में 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती प्रैक्टिस मैच शामिल है। जिसके बाद 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ंत होगी। पाकिस्तान का वर्ल्ड कप अभियान हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ खेल के साथ शुरू होगा। 

पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी पहली बार आए भारत

 पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अपने निर्धारित प्रस्थान के समय से 48 घंटे पहले अपना भारतीय वीजा मिला। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भारत और पाकिस्तान केवल एशिया कप और आईसीसी आयोजनों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।

मोहम्मद नवाज और सलमान अली आगा को छोड़कर, जो क्रिकेट के सिलसिले में भारत आए हैं, टीम के अधिकांश सदस्य पहली बार इस अनूठे अवसर का अनुभव कर रहे हैं। आपको बता दें कि बाबर चोट के कारण 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से चूक गए थे।



भारत में खेलने पर PCB अध्यक्ष ने BCCI पर जताया भरोसा

पीसीबी प्रबंधन समिति जका अशरफ ने टीम के रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, "बीसीसीआई ने आईसीसी को आश्वासन दिया है कि सभी टीमों को सर्वोत्तम सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाएगी, इसलिए मुझे अपनी टीम के साथ कुछ गलत होने की उम्मीद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम को भारत में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ेगा।" 




भारत में खेलने को लेकर बाबर आजम का बयान

टीम के रवाना होने से पहले, बाबर ने भारत विशेषकर अहमदाबाद में खेलने को लेकर अपने उत्साह के बारे में बात की थी, जहां कट्टर प्रतिद्वंद्वी एक लाख से अधिक की भीड़ के साथ आमने-सामने होंगे। बाबर ने भारत के लिए निकलने से पहले मीडिया सम्मेलन में कहा, हालांकि हम पहले भारत में नहीं खेले हैं, लेकिन हम ज्यादा दबाव नहीं ले रहे हैं।' हमने अपना रिसर्च किया है और हमने सुना है कि परिस्थितियां वैसी ही हैं जैसी अन्य एशियाई देशों में होती हैं,'' मैं अहमदाबाद में खेलने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि यह खचाखच भरा होगा। मैं अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं अपनी व्यक्तिगत प्रशंसा के बारे में चिंतित नहीं हूं, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं जो कुछ भी करूं उससे टीम को परिणाम मिले।''

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान आखिरी बार एशिया कप में खेलते दिख था। बाबर आजम की नेतृत्व वाली टीम का कॉन्टिनेंटल कप में बेहद खराब प्रदर्शन रहा। वह सेमीफाइनल तक पहुंचने में असफल रही। हालांकि, अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड से खेलने से पहले, पाकिस्तान दो प्रैक्टिस मैच खेलेगा। 

Tags:    

Similar News