World Test Championship Final: ICC का बड़ा ऐलान, WTC फाइनल में लागू होगा ये नियम

world test championship: अगर WTC का फाइनल मैच ड्रॉ या टाई हो जाता है तो दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता घोषित की जाएंगी।

Newstrack :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-05-28 17:44 IST

आईसीसी बिल्डिंग (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

World Test Championship Final: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा। अब इस मैच से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अगर WTC का फाइनल मैच ड्रॉ या टाई हो जाता है तो दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता घोषित की जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यह बड़ा ऐलान किया है।

आईसीसी की तरफ से फाइनल मैच को लेकर प्लेइंग कंडीशन्स का ऐलान किया गया है। आईसीसी ने बताया कि मैच ड्रॉ या टाई हो जामे पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा और ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही बताया कि 23 जून को रिजर्व किया गया है, क्योंकि अगर पहले पांच दिन में 30 घंटों का खेल नहीं होता है तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।

ऐसा हुआ तो मैच होगा ड्रा

साल 2018 के जून आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत होने से पहले यह दोनों फैसले लिए थे। अगर पूरे पांच दिन के खेल के बाद भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता है, तो अतिरिक्त दिन का खेल नहीं होगा और ऐसी स्थिति में मैच को ड्रॉ ऐलान कर दिया जाएगा।
आईसीसी मैच रेफरी मैच के दौरान समय खत्म होने की स्थिति में, प्रतिदिन टीमों और मीडिया को इस बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जा सकता है। 5वें दिन आखिरी घंटे का शुरू होने से रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा या नहीं इसकी जानकारी दी जाएगी। मैच के दौरान ग्रेड 1 ड्यूक क्रिकेट गेंदों का उपयोग किया जाएगा।

ICC ने किए बड़े बदलाव

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल के नियमों में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं जो WTC फाइनल में शामिल किय जाएगा। इन नियमों को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मौजूदा विश्व कप सुपर लीग सीरीज में लागू किया गया था। ये नियम शॉर्ट रन, खिलाड़ियों की समीक्षा और डीआरएस समीक्षा से संबंधित हैं।
शॉर्ट रन केस को तीसरा अंपायर मैदानी अंपायर के शॉर्ट रन के किसी भी फैसले की खुल ही समीक्षा करेगा, लेकिन अगली गेंद फेके जाने से पहले अपना फैसला मैदानी अंपायर को बताना होगा।
एलबीडब्ल्यू का फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) लेने से पहले फील्डिंग कर रही टीम का कप्तान या आउट बल्लेबाज अंपायर से यह पुष्टि कर सकता है कि क्या गेंद को खेलने की वास्तविक कोशिश की गई थी। एलबीडब्ल्यू के लिए ही डीआरएस लेने के लिए विकेट क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर स्टंप के शीर्ष तक किया गया है।
टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की दिलचिस्पी बढ़ाने के मकसद से WTC की शुरुआत हुई थी। कोरोना संकट के चलते चैम्पियनशिप के ज्यादा नहीं खेले गए। टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट के समय अच्छा प्रदर्शन करने में सफलता हासिल की है। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा किया है जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही।


Tags:    

Similar News