GGW vs UPW: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को तीन विकेट से हरा दिया। पहले मैच में 143 रनों की हार के बाद एक बार फिर गुजरात की टीम को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जायंट्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। यूपी वॉरियर्स को इस मैच को जीतने के लिए 170 रनों की दिया। गुजरात जायंट्स की तरफ से किम गार्थ ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट हासिल किये। यूपी वॉरियर्स की तरफ से ग्रेस हेरिस ने अंतिम ओवर्स में तूफानी बल्लेबाज़ी की। ग्रेस हेरिस ने 26 गेंदों 59 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को करिश्माई जीत दिलाई। दोनों टीमों की प्लेइंग 11: गुजरात जायंट्स: सब्बिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गर्थ, सुषमा वर्मा, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर और मानसी जोशी।यूपी वॉरियर्सः एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरावत, ताहिला मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।