वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को हराकर अफ्रीका ने हासिल किया पहला स्थान
WTC Point Table: क्रिकेट में इस समय काफी बदलाव हो चूका है। वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री से लगभग बाहर हो चुकी अफ्रीका की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत हासिल की। इंग्लैंड को लॉर्ड्स में हराकर साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (WTC Point Table) में पहले स्थान पर पहुंच गई।;
WTC Point Table: क्रिकेट में इस समय काफी बदलाव हो चूका है। वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री से लगभग बाहर हो चुकी अफ्रीका की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत हासिल की। इंग्लैंड को लॉर्ड्स में हराकर साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (WTC Point Table) में पहले स्थान पर पहुंच गई। अफ्रीकी टीम 75 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 70 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। जबकि तीसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम काबिज है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि टेस्ट की ये तीनों टॉप टीमें वनडे क्रिकेट में फिसड्डी साबित हो रही है।
भारत और पाकिस्तान में कड़ी टक्कर:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर नज़र डालें तो चौथे और पांचवें स्थान पर भारत और पाकिस्तान की टीम मौजूद है। दोनों टीमों के बीच चौथे स्थान को लेकर कांटे की टक्कर बनी हुई है। जहां चौथे स्थान पर भारत के पास 52.08 प्रतिशत अंक है तो वहीं दुरी तरफ 5वें पायदान पर पाकिस्तान (51.85) प्रतिशत अंक के साथ बनी हुई है। दोनों टीमों के बीच सिर्फ 0.23 पॉइंट्स का ही अंतर है। अब भले ही दोनों टीमों के बीच अंकों का फासला महज कुछ पॉइंट्स का ही क्यों ना हो लेकिन भारत अभी पाकिस्तान पर बढ़त बनाए हुए हैं।
इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड की हालत सबसे खराब:
टेस्ट प्लेइंग देशों में सबसे ज्यादा खराब हालत इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड टीमों की दिखाई दे रही है। पिछली बार की टेस्ट वर्ल्ड चैंपियन टीम इस बार आठवें स्थान पर नज़र आ रही है। जबकि इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम भी इस सूची में महज 31.37 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में इस बार इन दोनों टीमों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूटता नज़र आ रहा है। अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की यह मौजूदा संस्करण में 8वीं हार हो गई। WTC Point Table में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड की टीमें सिर्फ बांग्लादेश से ऊपर है।
भारत के पास फाइनल का मौका:
बता दें WTC Point Table में जो दो टॉप टीमें होगी वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलती नज़र आएगी। भारतीय टीम अभी इस सूची में नंबर चार पर बनी हुई है लेकिन टीम इंडिया आगामी सभी टेस्ट सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर सकती है। जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के लिए फाइनल में पहुंचने की जंग लगभग समाप्त ही हो गई है।