‘पोकरबाजी.कॉम’ ने मुक्केबाज विजेंदर सिंह को ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया

Update: 2018-01-27 11:54 GMT

नई दिल्ली : भारत के प्रवर्तक ऑनलाइन पोकर प्लेटफार्म में से एक ‘पोकरबाजी.कॉम’ ने भारत के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। विजेंदर से पहले भारतीय फिल्म स्टार मॉडल सनी लियोन इसकी ब्रांड एम्बेसेडर रह चुकी हैं। अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में बॉक्सिंग चैम्पियन विजेन्द्र सिंह को शामिल करके, पोकरबाजी ने शुद्ध कौशल और प्रतिभा के गंभीर खेल के रूप में भारत में पोकर का प्रचार करने के प्रति अपना समर्पण दिखाया है।

ये भी पढ़ें : SA vs Ind, 3rd Test : एल्गर, अमला ने पहला सत्र बिना विकेट के निकाला

इस बारे में ‘पोकरबाजी.कॉम’ के सह-संस्थापक नवकिरण सिंह ने कहा, ‘पोकरबाजी.कॉम’ के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में विजेंदर सिंह का स्वागत करके मुझे काफी खुशी हुई। एक व्यावसायिक बॉक्सर के रूप में, उन्होंने पहले भी भारत के लिए कई सारे सम्मान जीते हैं। एक गंभीर खिलाड़ी और चैम्पियन के रूप में उनकी ख्याति से हमें पोकर का प्रचार एक गंभीर खेल के रूप में करने में मिलेगी, जो शुद्ध कौशल और प्रतिभा को बस बेहतर करता है। हम विजेन्द्र सिंह के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने की उम्मीद करते हैं।

ये भी पढ़ें : कुश्ती की 2 दिग्गजों को हराकर पूजा ढांडा चर्चा में, बताया जीत का राज

विजेंदर ने कहा, एक खिलाड़ी के रूप में देश में खेलों का प्रचार करने की कोशिश करने वाले अभियानों का हिस्सा बनना या कई ब्रांड के साथ साझेदारी करना मेरे लिए हमेशा ही सम्मान का विषय रहा है। पोकरबाजी तकनीकों का प्रयोग करने और भारतीयों को ऑनलाइन अपना पसंदीदा खेल खेलने देने का बेहतरीन काम कर रहा है। मैं ब्रांड को शुभकामनाएं देता हूं ओर उम्मीद करता हूं कि ऑनलाइन पोकर खिलाडिय़ों के इस बढ़ते समुदाय में और भी भारतीय जुड़ेंगे।

Tags:    

Similar News