Fourth Wave Scare: IIT Madras में फूटा कोरोना बम, 18 और छात्र मिले संक्रमित, अब तक कुल 30 पॉजिटिव

Fourth Wave Scare: आईआईटी कैंपस के 18 नए छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Written By :  aman
Update:2022-04-22 12:05 IST

iit madras (File PHOTO)

IIT Madras : भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला आईआईटी मद्रास (IIT Madras) का है, जहां कोरोना बम फूटा है। कैंपस से कोरोना संक्रमण नए मामले सामने आए हैं। आईआईटी कैंपस के 18 नए छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona report positive) आई थी। कुल मिलाकर आईआईटी मद्रास में अब 30 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इससे पहले तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना के 31 मामले सामने आए थे। इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने लोगों से अपील की थी कि लोग मास्क जरूर लगाएं। साथ ही, कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतें।

आज देश में मिले इतने केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज, शुक्रवार को कहा, कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,451 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,52,425 हो गई हैं। इसी तरह देश में एक्टिव केस (active case) भी बढ़कर करीब 14,241 हो गए हैं। केंद्र सरकार के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8 बजे तक यानी 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना संक्रमण के कारण 54 और मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,22,116 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो देश में एक्टिव मामलों में कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी शामिल है। जबकि, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे के भीतर इलाज कराने वाले कोविड मरीजों की संख्या में 808 की बढ़ोतरी के साथ कुल सक्रिय मामले 14,241 हो गए। गौरतलब है कि, देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 

Tags:    

Similar News