Thank you Tamil Nadu! PM Modi की यही बात तो उन्हें अलग बनाती है, विपक्ष को भी वो समान मौका देते है

Tamil Nadu Thank you PM Modi मोदी का ये अपनापन और अपनत्व और विश्व बंधुत्व की भावना उन्हें सर्वश्रेष्ठ रूप से स्थापित करती है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ऐसी लोकप्रियता दुर्लभ है;

Newstrack :  Network
Update:2022-05-27 15:44 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के जिस भी हिस्से में जाते हैं वहां के लोगों के बीच उनके अपने बन जाते हैं। किसी को अहसास नहीं होता कि किसी दूसरे प्रांत का आदमी उनके बीच आया है। वह संवाद के लिए उनकी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। जो उन्हें उनके बीच में से ही एक बना देता है। मोदी का ये अपनापन और अपनत्व और विश्व बंधुत्व की भावना उन्हें सर्वश्रेष्ठ रूप से स्थापित करती है कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ऐसी लोकप्रियता दुर्लभ है।

Tags:    

Similar News