Android यूजर्स रहे सावधान, बेहद खतरनाक हैं ये ऐप्स, हो सकते हैं स्कैमर का शिकार
Microsoft Alert: हाल ही में एक खतरनाक मालवेयर Xamalicious का पता लगाया गया है। जो एक अटैकर को डिवाइस का एक्सेस देने ने मदद करता है।
Microsoft Alert: आज के समय में स्कैमर लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके अपनाते हैं। जिसके शिकार हर महीने लाखों लोग होते ही भी हैं। आज के समय में स्मार्टफोन में इंस्टॉल किए गए ऐप से ढेर सारे काम निपटाया जाते हैं। लेकिन कभी कभी ये ऐप लोगों पर भारी भी पड़ जाता है। ऐसे में जरा सी लापरवाही पर आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। वहीं साइबर सिक्योरिटी को लेकर अक्सर कई सारे अपडेट आते रहते हैं। बता दें कि, हाल ही में एक खतरनाक मालवेयर Xamalicious का पता लगाया गया है। जो एक अटैकर को डिवाइस का एक्सेस देने ने मदद करता है। ऐसे में कई ऐप ऐसे हैं जिसे ये स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाता है और आपकी पर्सनल बैंकिंग संबंधित डीटेल्स को चुरा सकते हैं।
इन दो app को जल्द करें डिलीट
कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जिन्हें1 अरब से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। दरअसल इन ऐप्स में सिक्योरिटी से जुड़ी कुछ कमियां पाई गई हैं। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट की थ्रेट इंटेलिजेंस टीम ने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ ऐप्स को डाउनलोड करना आपके लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है। ऐसे में टीम ने एंड्रॉयड यूजर्स को तत्काल चेतावनी दी है कि वे ऐसे app को डाउनलोड ना करें। इसमें बताया गया है कि इन ऐप्स को 4 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया गया है। लेकिन इन ऐप्स में सिक्योरिटी से जुड़ी कमजोरियां सामने आई है, जिससे यूजर्स के सेंसिटिव डेटा के लीक होने का खतरा रहता है।
बता दें कि, इस सिक्योरिटी खामी को ‘डर्टी स्ट्रीम’ का नाम दिया है। ये ऐप यूजर को ठगने के लिए यूजर्स के फोन की सेटिंग से छेड़छाड़ करता है, और फिर ऑथेंटिकेशन अकाउंट का एक्सेस लेकर उसका सेंसिटिव डेटा चुराता है। वहीं चुराई गई इस जानकारी का इस्तेमाल स्कैमर यूजर्स के अकाउंट और सर्विसेज या डेटा तक पहुंचने के लिए करते हैं। बता दें कि,
Xiaomi’s File Manager ऐप का नाम शामिल है, जिसे 1 अरब लोगों ने डाउनलोड किया है। इसके अलावा WPS Office का नाम भी शामिल है, जिसे करीब 50 करोड़ लोगों ने इंस्टॉल किया है। वहीं Microsoft का सलाह है कि, अगर ये ऐप्स उनके फोन पर इंस्टॉल हैं तो सभी Android यूजर्स को इन ऐप्स को तुरंत अपडेट करना चाहिए।
हालांकि, Xiaomi और WPS दोनों ने सिक्योरिटी खामियों को दूर किया है, लेकिन लाखों यूजर्स अभी भी इस खतरे को झेल सकते हैं अगर उन्होंने अपने ऐप्स अपडेट नहीं किए है तो। इससे बचने के लिए यूजर्स को इन ऐप्स को अपडेट करना चाहिए।