Apple iPhone 16 Launch Update: जानें कब और कहां होगा इवेंट? कितनी होगी कीमत
Apple iPhone 16 Series Launch Update: एप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को आज लॉन्च करने जा रहा है। आईफोन 16 सीरीज को कंपनी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Apple iPhone 16 Series Launch Update: एप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को आज लॉन्च करने जा रहा है। आईफोन 16 सीरीज को कंपनी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज के तहत कंपनी कई मॉडल्स को मार्केट में उतारेगी। जानकारी के लिए बता दें कि, ऐपल का ये लॉन्च इवेंट आज यानी 9 सितंबर को होने जा रहा है और कंपनी द्वारा इसे It’s Glowtime नाम दिया गया है। कंपनी iphone 16, iphone 16 Plus, iphone 16 Pro और iphone 16 Pro Max को लॉन्च करेगी। इस इवेंट में Airpods 4 और Watch Series 10 भी लॉन्च होंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं Apple के इस इवेंट के बारे में विस्तार से:
यहां देखें Iphone 16 Series Events
आईफोन 16 सीरीज का लॉन्च इवेंट यूएस के क्यूपर्टिनो स्थित के ऐपल पार्क में स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा, जो भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। भारत में इस इवेंट को कंपनी की वेबसाइट, ऐपल TV और यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम कर देख सकते हैं।
बता दें कि, ऐपल ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहले ही एक इवेंट प्लेसहोल्डर शेयर कर दी है। ऐसे में लाइवस्ट्रीम की शुरुआत में नोटिफिकेशन पाने के लिए, आप वीडियो प्लेसहोल्डर पर क्लिक कर सकते हैं और ‘नोटिफाई मी’ विकल्प चुन सकते हैं।
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में 48MP कैमरा सेंसर मिल सकती है। आईफोन 16 के बेस मॉडल में A18 चिपसेट मिलेगा और आईफोन 16 प्रो मॉडल में A18 प्रो चिपसेट मिलने वाला है। आईफोन 16 प्रो मॉडल में बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। ऐपल आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकता है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 के रेगुलर मॉडल यानी 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की की कीमत करीब 67,100 रुपए होगी। iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत करीब 75,500 रुपए और iPhone 16 Pro की शुरुआती करीब 92,300 रुपए होने वाली है। iPhone 16 Pro Max की कीमत करीब 1,00,700 रुपए होगी।