iPhone 15 सीरीज की प्री बुकिंग हुई शुरू, जाने कैसे करें और इसके फायदे

iPhone 15 Series Pre-Order: iPhone 15 सीरीज का प्री-ऑर्डर भारत में आज लाइव होने वाला है। इसकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी।;

Written By :  Anjali Soni
Update:2023-09-16 08:00 IST

iPhone 15 Series Pre-Order(Photo-social media)

iPhone 15 Series Pre-Order: iPhone 15 सीरीज आज भारत में प्री-ऑर्डर के लिए जा रही है। आप नए iPhones को ऑनलाइन और दिल्ली और मुंबई में Apple स्टोर्स सहित रिटेल स्टोर्स के माध्यम से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। चुनने के लिए चार iPhone हैं iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max। नए iPhones को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

जाने iPhone 15 सीरीज भारत प्री-ऑर्डर डिटेल, ऑफ़र

iPhone 15 सीरीज का प्री-ऑर्डर भारत में आज लाइव होने वाला है। इसकी बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी। नए iPhones को Amazon, Apple के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स के माध्यम से ऑनलाइन प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। iPhone 15 सीरीज़ दिल्ली और मुंबई में Apple स्टोर्स और देश भर के सभी विक्रेताओं पर प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध होगी। कुछ प्री-ऑर्डर ऑफर जिनका आप ऐप्पल के ऑनलाइन और रिटेल स्टोर के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं, उनमें आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स पर 6,000 रुपये की छूट और आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस पर 5,000 रुपये की छूट शामिल है। यह एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ईएमआई लेनदेन के माध्यम से है। आप अपने पुराने iPhone या किसी अन्य स्मार्टफोन का व्यापार भी कर सकते हैं और उसे आपके द्वारा खरीदे जा रहे नए iPhone की कीमत में जोड़ सकते हैं। Apple के प्रीमियम पुनर्विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं पर, आप प्रो मॉडल पर 4,000 रुपये और बेस मॉडल पर 5,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर भी हैं जिससे आपको 6,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। आप iPhone 15 सीरीज पर छह महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प का भी लाभ उठा सकते हैं। सभी ऑफ़र अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन iPhone 15 सीरीज़ के लिए प्री-ऑर्डर शुरू होते ही यह उपलब्ध हो जाना चाहिए।

iPhone 15 सीरीज की कीमत

इस सीरीज का सबसे शुरुआती मॉडल है iPhone 15। भारत में इसकी कीमत 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 79,900 रुपये है। इतने ही स्‍टोरेज के साथ iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। दोनों हैंडसेट 256GB और 512GB स्टोरेज में भी उपलब्ध हैं। इन्हें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। iPhone 15 Pro की कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 1,39,900 रुपये है। वहीं, iPhone 15 Pro Max के दाम 256GB स्टोरेज के साथ 1,59,900 रुपये से शुरू होते हैं। दोनों ही फोन्‍स को 1TB स्‍टोरेज के साथ भी खरीदा जा सकता है। इन्‍हें ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और वाइट टाइटेनियम कलर्स में लाया गया है।

Tags:    

Similar News