Lava Blaze 5G Review: भारत में लावा ब्लेज़ 5जी हुआ लॉन्च, स्टाईलिश है लुक और स्पेसिफिकेशन्स शानदार

Lava Blaze 5G Review: Lava Blaze 5G में 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है।

Written By :  Anjali Soni
Update: 2022-12-09 05:18 GMT

lava blaze 5G Review (photo-internet)

Lava Blaze 5G Review: कुछ समय से लावा बहुत कम चर्चा में है, जिसके वजह से सैमसंग और कैश-लोडेड चीनी ब्रांडों जैसे कि रियलमी और रेडमी स्मार्टफोन्स ने अपना कब्जा या लोगों के दिलो में अपना नाम बना लिया है। हालाँकि, लावा ने 2021 में लावा जेड सीरीज़ के साथ अपने पुनरुत्थान को चिह्नित किया। लावा ने पिछले साल ही अपना 5G स्मार्टफोन लांच किया था, लावा ने अपनी कुछ रिपोर्ट्स में ये बताया है कि वह उन खरीदारों को अपनी और अट्रैक्ट करना चाहता है जिनका बजट कम है। परन्तु वह 5G स्मार्टफोन चाहते हैं, ऐसे ही कस्टूमर के लिए लावा ने लांच किया है अपना 5जी फ़ोन जिसका नाम है लावा ब्लेज़ 5जी

लावा ब्लेज़ 5जी स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर

Lava Blaze 5G में 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 4GB रैम के साथ 3GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। यह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, ब्लेज़ 5G बॉक्स में 12W डुअल-यूएसबी पोर्ट चार्जर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस को सपोर्ट करता है। फ़ोन का आकार 165.3*76.4*8.9mm है, फ़ोन का वजन बैटरी के साथ 207gm है। 50 एमपी 2 एमपी ट्रिपल रियर कैमराऔसत1080पी एफएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग 8 एमपी फ्रंट कैमरा है।

Full View

फ़ोन की डिज़ाइन की बात करे तो लावा ब्लेज़ 5जी का पिछला हिस्सा ग्लास से बना है जो की काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। लावा ने ग्लास ग्रीन कलर के साथ उसमें भी मैट फिनिश है। अगर किसी व्यक्ति को मेट कलर पसंद है तो उसे ये फ़ोन पसंद आने वाला है। इसका ब्राइटनेस लेवल भी काफी अच्छा है, तेज धुप में भी आप हर तरह की सेटिंग देख सकते है। फोन के कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी, 5जी (चयनित बाजारों में), डुअल स्टैंडबाय के साथ वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11, लो लेटेंसी के साथ ब्लूटूथ 5.1, वी2.0 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें ऑनलाइन लोकेशन ट्रैकिंग के लिए ए-जीपीएस के साथ जीपीएस है। भारत में इस फ़ोन की कीमत 10,999 है।

Tags:    

Similar News